|
भारत हॉकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत ऑस्ट्रेलिया में चल रही चार देशों की हॉकी प्रतियोगिता के फ़ाइनल में पहुँच गया है. फ़ाइनल में भारत का मुक़ाबला मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने तीसरे लीग मैच में दक्षिण अफ़्रीका को 6-4 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई. भारत ने अपने पहले मैच में मलेशिया को 4-1 से हराया था लेकिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया से टीम 5-0 से बुरी तरह पिट गई थी. दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ इस महत्वपूर्ण मैच में भारत पहले हाफ़ में 3-2 से पीछे था. लेकिन दूसरे हाफ़ में भारत ने शानदार खेल दिखाया और मैच 6-4 से जीत लिया. भारत ने मैच की शुरुआत शानदार अंदाज़ में की. 15 मिनट में ही गगन अजित सिंह और अर्जुन हलप्पा ने दो गोल करके भारत को 2-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन दक्षिण अफ़्रीका ने शानदार वापसी करते हुए एक के बाद एक तीन गोल किए. इनमें से एक शानदार गोल ग्रेग निकोल का था. ग्रेग निकोल ने दूसरे हाफ़ की शुरुआत भी शानदार अंदाज़ में की. दूसरा हाफ़ दूसरे हाफ़ के सातवें मिनट में निकोल के गोल की बदौलत स्कोर हो गया 4-2.
लेकिन इस मैच में भारत का बेहतरीन खेल तो इसके बाद दिखा. एक के बाद एक चार गोल और चारों एक से बढ़कर एक. भारत ने तीन फ़ील्ड गोल किए, पहला प्रभजोत सिंह, दूसरा दीपक ठाकुर और तीसरा गगन अजित सिंह ने. इस मैच में दीपक ठाकुर और गगन अजित सिंह ने दो-दो गोल किए. भारतीय टीम की जीत से गदगद टीम के कोच राजिंदर सिंह ने खिलाड़ियों की सराहना की. उन्होंने कहा, "2-4 से पिछड़ने के बाद टीम पर बड़ा दबाव था लेकिन दूसरे हाफ़ में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया." एक अन्य मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने मलेशिया को 9-0 से रौंद दिया. हाफ़ टाइम तक ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से आगे थी. लेकिन हाफ़ टाइम के बाद ऑस्ट्रेलिया ने छह गोल दाग़े. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||