|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पेस-नवरातिलोवा जोड़ी फ़ाइनल में पराजित
ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिक्स्ड डबल फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत के लिएंडर पेस और अमरीका की मार्टिना नवरातिलोवा की जोड़ी हार गई है. उन्हें सर्बिया-मांटेनीग्रो के नेनांद ज़िमोनेइच और रूस की एलेना बोविना की जोड़ी ने 6-1, 7-6(7-3) से पराजित किया. दोनों पहली बार साथ-साथ खेल रहे थे. मार्टिना नवरातिलोवा का दसवीं बार ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल फ़ाइनल जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका. उनके नाम पहले ही कुल मिला कर 58 ग्रैंड स्लैम ख़िताब हैं. नवरातिलोवा ने पेस के साथ पिछले साल विम्बलडन का मिश्रित युगल ख़िताब जीता था.
दोनों को इस प्रतियोगिता में चौथी वरीयता दी गई थी. आज की पराजय के बाद पेस की तारीफ़ करते हुए उन्होंने कहा, "आपके साथ खेलने में मज़ा आता है. हम आज उम्मीद के अनुरूप नहीं खेल सके, लेकिन आपके साथ खेलने में आनंद का अनुभव होता है." नवरातिलोवा ने कहा, "हमने दूसरा सेट क़रीब-क़रीब जीत ही लिया था." ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अंतिम बार उतर रही नवरातिलोवा ने कहा, "मैं टेनिस को अलविदा नहीं कह रही. मैं सिर्फ़ ऑस्ट्रेलियाई ओपन को अलविदा कह रही हूँ. मेरे सामने पूरा साल पड़ा है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||