|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
श्रीलंका की इंग्लैंड पर ऐतिहासिक जीत
तीसरा टेस्ट,कोलंबो; श्रीलंका-8 विकेट पर 628 रन, पारी घोषित; इंग्लैंड-265 और 148 रन श्रीलंका ने तीसरे और आख़िरी टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 215 रन से हरा दिया है और सीरिज़ 1-0 से जीत ली है. पिछले 30 वर्षों में इंग्लैंड की टीम ने ऐसी हार नहीं झेली है. दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 148 रन पर आउट हो गई और श्रीलंका के ख़िलाफ़ उनका ये अब तक का सबसे कम स्कोर है. समरवीरा और जयवर्धने की 262 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की मदद से श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में छह विकेट पर 628 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया था. इंग्लैंड की पहली पारी 265 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका की टीम ने 363 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में इंग्लैंड की पूरी टीम 148 के स्कोर पर ही ढह गई.
मार्क बुचर ने 37 और एंड्रयू फ़्लिंटफ़ ने 30 रन बनाकर ज़रूर इंग्लैंड की दूसरी पारी को थामने की कोशिश की लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए. श्रीलंका की ओर से मुरलीधरन ने फिर कमाल किया और उन्होंने 63 रन देकर चार विकेट लिए. इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने हार के बाद स्वीकार किया कि मुरलीधरन ने इंग्लैंड के लिए ख़ासी परेशानी खड़ी की. उनका कहना था, "जब भी मुरली गेंदबाज़ी के लिए आए, हम दबाव में आ गए." मुरली ने इस सीरिज़ में कुल 26 विकेट लिए हैं. इंग्लैंड के 127 वर्षों के क्रिकेट इतिहास में ये तीसरी बड़ी हार है. इसके पहले 1946-47 में इंग्लैंड की ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के हाथों एक पारी और 332 रनों से हार हुई थी. उसके बाद वेस्टइंडीज़ ने 1973 में लॉर्डस के मैदान पर इंग्लैंड को एक पारी 226 रनों से हराया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||