BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 19 दिसंबर, 2003 को 20:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
श्रीलंका का मज़बूत जवाब
समरवीरा
समरवीरा का कैच नहीं पकड़ सके ट्रेस्कोथिक

श्रीलंका ने तीसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट में इंग्लैंड के स्कोर का मज़बूत जवाब दिया है मगर इंग्लैंड को फिर भी यक़ीन है कि उसे जीत मिल सकती है.

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेज़बान देश ने दो विकेट पर 264 रन बना लिए थे. यानी अब वह मेहमान देश से सिर्फ़ एक ही रन पीछे है.

तिलन समरवीरा और माहेला जयवर्द्धने ने 126 रन की नाबाद पारी खेली है. समरवीरा का कैच दो बार छूटा और दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय वह 68 रन बनाकर विकेट पर थे.

सनत जयसूर्या ने बेहतरीन पारी खेली और धुआँधार 85 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया.

उनके साथ संगकारा ने भी अच्छा खेल दिखाया. जब वह आउट हुए उस समय टीम का स्कोर था 71 रन.

इसके बाद आउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी थे जयसूर्या. मगर इसके बाद श्रीलंका की पारी को कोई रोक नहीं सका.

ट्रेस्कोथिक को उम्मीद

इस बीच इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्कस ट्रेस्कोथिक को अब भी यक़ीन है कि इंग्लैंड ये टेस्ट जीत सकता है. हालाँकि उन्होंने खेल के दूसरे दिन दो कैच छोड़े.

ट्रेस्कोथिक का कहना था, "इस खेल में अभी तीन दिन बचे हैं और हमें आठ विकेट लेने हैं तो कुछ भी हो सकता है."

उनके अनुसार पिछले दोनों टेस्टों में जिस तरह इंग्लैंड ने वापसी की उससे तो उम्मीद बँधती ही है.

उन्होंने कहा, "आप कुछ नहीं कह सकते. पासा बहुत ज़ल्दी पलट सकता है."

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>