|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विक्टोरिया के ख़िलाफ़ भारतीय बल्लेबाज़ी बिखरी
ऑस्ट्रेलिया गई भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने दौरे की ख़राब शुरुआत की है. मंगलवार को विक्टोरिया के ख़िलाफ़ शुरू हुए तीन दिवसीय मैच के पहले दिन भारत ने नौ विकेट पर 266 रन बनाए हैं. मैच के पहले दिन भारतीय बल्लेबाज़ मेलबॉर्न की तेज़ पिचों पर संघर्ष करते नज़र आए. लेकिन पहले सदगोपन रमेश और फिर सचिन तेंदुलकर ने भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचने में मदद की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 128 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी हुई. रमेश ने 87 और तेंदुलकर ने 80 रन बनाए. विकेटकीपर पार्थिव पटेल भी अर्धशतक बनाकर पिच पर अभी टिके हुए हैं. विक्टोरिया की ओर से कप्तान कैमरुन व्हाइट और तेज़ गेंदबाज़ मैथ्यू इनेस ने चार-चार विकेट चटकाए. टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया. लेकिन शुरुआत काफ़ी ख़राब रही. सलामी बल्लेबाज़ आकाश चोपड़ा सिर्फ़ दो रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें अपना पहला प्रथम श्रेणी मैच खेल रहे ब्रेट हैरॉप ने चलता किया. इसके बाद भी स्थिति नहीं सँभली और एक समय स्कोर हो गया तीन विकेट पर 45 रन. उस समय तक वीरेंदर सहवाग और राहुल द्रविड़ पैवेलियन लौट चुके थे. सहवाग ने अपने 23 रन के स्कोर में पाँच चौक्के जड़े. लेकिन आधे घंटे तक पिच पर रहे द्रविड़ अपना खाता भी नहीं खोल पाए. तेंदुलकर ने संभलकर खेलना शुरू किया, लेकिन बाद में वे आक्रमक हो गए और 14 चौक्के लगाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि वे शतक बना लेंगे, लेकिन वे 80 रन पर कैच आउट हो गए. सदगोपन रमेश ने उनका अच्छा साथ निभाया. कप्तान सौरभ गांगुली के दो रन पर आउट होते ही रमेश भी 87 रन बनाकर आउट हो गए. उसके बाद बालाजी और ज़हीर ख़ान भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए. पहले दिन का खेल ख़त्म होने के समय पार्थिव पटेल 52 और आशीष नेहरा बिना कोई रन बनाए आउट हो गए. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||