|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ज़िम्बाब्वे पर ऑस्ट्रेलिया की भारी जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला क्रिकेट टेस्ट मैच एक पारी और 175 रन से जीत लिया है. ऑस्ट्रेलिया ने पाँचवें दिन सोमवार को खेल शुरु होने के कुछ ही देर बाद ही जीत हासिल कर ली. ज़िम्बाब्वे पर यह टेस्ट बहुत भारी पड़ा क्योंकि यह उनकी लगातार दसवीं हार थी. लेकिन पर्थ टेस्ट का ख़ात्मा ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उम्मीदों के मुताबिक़ नहीं हुआ और उन्हें कुछ देर इंतज़ार और सब्र करना पड़ा. ज़िम्बाब्वे के कप्तान हीथ स्ट्रीक और रेमंड प्राइस अच्छा तालमेल दिखाते हुए दो घंटे से भी ज़्यादा क्रीज़ पर रहे और इस साझेदारी में 74 रन का योगदान किया. स्ट्रीक 71 रन बनाकर अंत तक आउट नहीं हुए और प्राइस ने 36 रन बनाए. जीत का इंतज़ार एक मौक़े पर ऐसा लगा कि स्पिनर डैरेन लेहमैन ने अपनी ही गेंद पर प्राइस का कैच लेकर जीत दिलाने के काफ़ी नज़दीक थे लेकिन अंपायर पीटर विली ने बल्लेबाज़ को आउट करार नही दिया. हालाँकि टीवी पर दिखाए गए दृश्य में यह साफ़ था कि प्राइस कैच आउट हुए थे लेकिन लेहमैन को उनका विकेट नहीं मिला. उसके कुछ ही देर बाद ब्रैट ली ने स्ट्रीक को क्लीन बोल्ड कर दिया लेकिन अंपायर श्रीनिवास वेंकटराघवन ने उनकी गेंद को नो बॉल क़रार दे दिया जिस पर उनकी ख़ुशी काफ़ूर हो गई. फिर बारिश की वजह से खेल कुछ देर के लिए रुका और जब फिर से शुरु हुआ तो नतीजा आने में क़रीब आठ ओवर और लगे.
ज़िम्बाब्वे की रक्षा रणनीति उस समय बिखरती नज़र आने लगी जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव वॉ ने एंडी बिकेल की गेंद पर कैच लेकर प्राइस को आख़िरकार पवेलियन भेज दिया. एंडी बिकेल ने 73 रन देकर ही चार विकेट गिराए. दूसरा टेस्ट सिडनी में शुक्रवार को शुरु होगा जिसके लिए मेकगिल को भी 14 सदस्य वाली टीम में शामिल किया गया है बशर्ते कि वे फ़िट रहें. लेकिन गिलस्पी को इस टेस्ट के लिए मौक़ा नहीं दिया गया है और उनकी जगह या तो ब्रेड विलियम्स या फिर नाथन ब्रेकेन को जगह दी जाएगी. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||