ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड पर कसा शिकंजा

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

ऑस्ट्रेलिया ने पाँचवें और अंतिम एशेज़ टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को इंग्लैंड को 155 रन पर ढेर करके पहली पारी में 171 रन की अहम बढ़त हासिल कर ली.

सिरीज़ में 4-0 की बढ़त बना चुकी ऑस्टेलियाई टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे इस टेस्ट में पहली पारी में 326 रन बनाए थे.

इंग्लैंड ने एक विकेट पर आठ रन से आगे खेलना शुरू किया और पहले एक घंटे में ही ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाजों ने मेहमान टीम के शीर्ष क्रम को तहस-नहस कर दिया.

ऑस्ट्रलिया के लिए प्रचंड फॉर्म में चल रहे बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ मिशेल जॉनसन, रेयान हैरिस और पीटर सिडल ने तीन-तीन विकेट साझा किए.

कप्तान एलेस्टेयर कुक सात, नाइट वॉचमैन जेम्स एंडरसन सात, केविन पीटरसन तीन और इयान बेल दो रन बनाकर आउट हुए.

इंग्लैंड ने अपने पाँच विकेट 23 रन पर ही गंवा दिए थे और उस समय लग रहा था कि इंग्लिश टीम 100 रन तक भी नहीं पहुँच पाएगी.

लेकिन बेन स्टोक्स (47) ने फिर अपना पहला टेस्ट खेल रहे गैरी बलांस (18) और विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो (18) के साथ उपयोगी साझेदारियां करते हुए टीम को 100 रन के पार पहुँचाया.

साझेदारी

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

लंच के समय इंग्लैंड का स्कोर पाँच विकेट पर 61 रन था.

बलांस और बेयरस्टो ने छठे विकेट के लिए 39 रन जोड़े. बलांस लंच के बाद स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर विकेट के पीछ लपके गए.

बेयरस्टो और स्टोक्स ने फिर सातवें विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी की, लेकिन सिडल ने इन दोनों बल्लेबाज़ों को एक ही ओवर में चलता कर दिया.

पदार्पण टेस्ट में उतरे लेग स्पिनर स्कॉट बोर्थविक एक रन बनाकर हैरिस की गेंद को तीसरी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों में खेल बैठे.

स्टुअर्ट ब्रॉड (नाबाद 30) और बॉएड रैंकिन (13) ने आख़िरी विकेट की साझेदारी में 30 रन जोड़े.

ऐसा लग रहा था कि इंग्लिश टीम चायकाल तक अपनी पारी को खींच लेगी, लेकिन जॉनसन ने रैंकिन को बोल्ड कर इंग्लिश पारी समेट दी.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>