नंबर दो से आगे की डगर बेहद मुश्किल

भारतीय बैडमिंटन की सुपरस्टार साइना नेहवाल एक बार फिर से दुनिया की नंबर दो बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं. इससे वे काफ़ी ख़ुश हैं.
साइना ने बीबीसी से बातचीत में कहा, “नंबर दो रैंकिंग पर पहुंचकर अच्छा लग रहा है. मैं एक बार फिर से नंबर दो पर आ गई हूं." दो साल के अंतराल के बाद नेहवाल बीते सप्ताह नंबर दो पर पहुंची हैं.
अब साइना का अगला इरादा क्या होगा. वे नंबर वन बनने से महज एक कदम दूर है. हालांकि यह इतना आसान नहीं है. इस मुश्किल चुनौती के बारे में साइना कहती हैं, “टॉप पांच में पहुंचना आसान नहीं होता, अगर पहुंच गए तो वहां बने रहने में काफी मेहनत करनी होती है. यहां बने रहना और आगे पहुंचना मुश्किल है. लेकिन मैं अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगी.”
साइना नेहवाल के लिए अगली चुनौती पांच मार्च से शुरू हो रहा ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट है. इस टूर्नामेंट की तैयारी पर साइना ने बताया, “ये बड़ा टूर्नामेंट है और इसमें बहुत अच्छा करना आसान नहीं होता. लेकिन मैं तैयारी कर रही हूं और अच्छा करने की कोशिश होगी. देखते हैं इस बार रिजल्ट क्या रहेगा.”
ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाद साइना नेहवाल भारतीय बैडमिंटन लीग में भी हिस्सा लेंगी. ना केवल वे हिस्सा लेंगी बल्कि इस लीग की आयकन खिलाड़ी भी साइना ही हैं.
बैडमिंटन लीग से उम्मीद
साइना नेहवाल इस टूर्नामेंट के आयोजन को भारतीय बैडमिंटन के लिए बड़ा कदम बताती हैं. वे कहती हैं, “भारतीय में बैडमिंटन का स्तर लगातार बेहतर हो रहा है. इस लिहाज से ये एक बड़ा टूर्नामेंट है. इससे भारत में इंटरनेशनल खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा. इससे युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलेगी.”
बैडमिंटन लीग को अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन संघ से भी मंजूरी मिल गई है. इस लिहाज से माना जा रहा है कि इसमें दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इस वजह से टूर्नामेंट में प्रतियोगिता काफी कड़ी होगी.
साइना नेहवाल के मुताबिक भारत दुनिया भर में किसी भी खेल के लिए सबसे बड़ा बाज़ार है और बैडमिंटन की दुनिया भी इसे समझ चुकी है.
वे कहती हैं, “लीग का आयोजन भारत ही नहीं दुनिया के खिलाड़ियों के लिए अच्छा है और इससे भारतीय बैडमिंटन एक कदम आगे जा रहा है. ”
भारतीय बैडमिंटन लीग का आयोजन जून, 2013 में प्रस्तावित है.












