You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ को आईपीएल 2023 से किया ‘आउट’, जीत के हीरो आकाश मधवाल
मुंबई इंडियन्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
- मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से हराया
- मुंबई इंडियन्स: 182/8 (20 ओवर), कैमरून ग्रीन-41 रन, नवीन उल हक़- 38/4
- लखनऊ सुपर जायंट्स: 101/10 (16.3 ओवर), मार्कस स्टोइनिस- 40 रन, आकाश मधवाल 5/5
- आकाश मधवाल मैन ऑफ़ द मैच
आकाश मधवाल की शानदार गेंदबाज़ी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रन से हरा दिया.
इस जीत के साथ मुंबई इंडियन्स ने दूसरे क्वालिफायर में गुजरात टाइटन्स के साथ खेलने का हक़ हासिल कर लिया है. वहीं, लखनऊ का सफर थम गया है.
जीत के लिए 183 रन का लक्ष्य लेकर उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट हो गई.
मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने सिर्फ़ पांच रन देकर पांच विकेट लिए. उन्होंने प्रेरक मांकड, आयुष बड़ोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहसिन ख़ान के विकेट लिए.
लखनऊ की पारी
मुंबई से जीत के लिए मिले 183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे लखनऊ टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
दूसरे ओवर में आकाश मधवाल ने लखनऊ को पहला झटका दिया. उन्होंने प्रेरक मांकड (3 रन) को ऋतिक शौकीन के हाथों कैच करा दिया.
दूसरे ओपनर काइले मायर्स को चौथे ओवर में क्रिस जॉर्डन ने कैमरून ग्रीन के हाथों कैच करा दिया. मायर्स ने 13 गेंद पर तीन चौके की मदद से 18 रन बनाए. दूसरा विकेट 23 रन के स्कोर पर गिरा.
तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी के लिए आए कप्तान क्रुणाल पांड्या भी बड़ी पारी नहीं खेल सके.उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के तीसरे विकेट के लिए 46 रन जोड़े लेकिन इस साझेदारी में क्रुणाल पांड्या के बल्ले से सिर्फ आठ रन निकले. उन्हें पीयूष चावला ने आउट किया.
दसवें ओवर में आकाश मधवाल ने लखनऊ को चौथा झटका दिया. उन्होंने आयुष बड़ोनी को आउट कर दिया. वो सिर्फ़ एक रन बना सके.
अगली गेंद पर उन्होंने लखनऊ को सबसे ज़ोरदार झटका दिया. मधवाल ने निकोलस पूरन को ईशान किशन के हाथों कैच करा दिया. वो खाता भी नहीं खोल सके.
अब लखनऊ की सारी उम्मीदें स्टोइनिस पर टिकीं. वो 12वें ओवर में रनआउट हो गए. कृष्णाप्पा गौतम और दीपक हुड्डा भी रनआउट हुए.
15वें ओवर में लखनऊ की टीम सौ रन के स्कोर पर नौ विकेट गंवा चुकी थी. 17वें ओवर में आकाश मधवाल ने अपना पांचवां विकेट लेते हुए लखनऊ की पारी को 101 रन पर समेट दिया.
मुंबई की पारी
इसके पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 182 रन बनाए.
मुंबई के लिए कैमरून ग्रीन ने 41 और सूर्यकुमार यादव ने 33 रन बनाए. लखनऊ के लिए नवीन उल हक़ ने 38 रन देकर चार विकेट लिए.
उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरून ग्रीन और तिलक वर्मा के विकेट लिए.
रोहित-ईशान का नहीं चला बल्ला
मुंबई की शुरुआत कुछ ख़ास नहीं रही. ओपनिंग करने आए कप्तान रोहित शर्मा और उनके ओपनिंग पार्टनर ईशान किशन बड़ी पारी नहीं खेल सके.
ईशान ने मैच की पहली ही गेंद पर चौका जमाकर जाहिर किया कि मुंबई इंडियन्स का गेमप्लान क्या है. गेंदबाज़ थे लखनऊ के कप्तान क्रुणाल पांड्या. दूसरे ओवर में कृष्णाप्पा गौतम गेंदबाज़ी के लिए आए. इस ओवर में ईशान ने दो चौके जमाए.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने तीसरे ओवर में क्रुणाल पांड्या की गेंद पर छक्का जमाकर खाता खोला. इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने स्वीप करके चौका जमाया. गौतम के ओवर में कुल 16 रन बने.
लेकिन, इसके बाद रोहित शर्मा ज़्यादा नहीं टिके. चौथे ओवर में नवीन उल हक़ की गेंद पर वो आयुष बड़ोनी को कैच थमा बैठे. रोहित शर्मा ने 10 गेंद पर 11 रन बनाए.
पांचवें ओवर में गेंदबाज़ी के लिए आए यश ठाकुर ने ईशान किशन को आउट किया. ईशान ने 12 गेंद में 15 रन बनाए. दूसरा विकेट गिरा तो मुंबई का स्कोर था 38 रन.
ग्रीन और सूर्यकुमार यादव की साझेदारी
इसके बाद कैमरून ग्रीन और सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ़ 38 गेंद में 66 रन जोड़ दिए. दोनों ही बल्लेबाज़ अच्छे लय में दिख रहे थे.
मुंबई के पिछले मैच में हैदराबाद के ख़िलाफ़ शतक जमाने वाले ग्रीन ने नवीन उल हक़ की गेंद पर चौका जमाकर खाता खोला. वहीं सूर्य कुमार यादव ने पांचवें ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर छक्का जमाकर रंग में होने का संकेत दे दिया.
छठे ओवर में क्रुणाल पांड्या गेंदबाज़ी के लिए आए. ग्रीन ने पहली ही गेंद पर चौका जमाया और मुंबई के पचास रन पूरे हो गए. ग्रीन ने इस ओवर में तीन चौके जमाए. इस ओवर में कुल 16 रन बने.
नवें ओवर में मोहसिन खान की गेंद पर सूर्य कुमार यादव और कैमरून ग्रीन ने एक-एक छक्का जमाया. ओवर में कुल 14 रन बने.
दसवें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने रवि बिश्नोई की गेंद को बाउंड्री के बाहर भेजा. अगले ओवर में नवीन उल हक़ की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जमाया और मुंबई के सौ रन पूरे हो गए.
नवीन ने कराई लखनऊ की वापसी
लेकिन, इसके बाद नवीन उल हक़ ने ज़ोरदार वापसी की. उन्होंने सूर्यकुमार यादव और ग्रीन की ख़तरनाक़ होती जा रही जोड़ी को तोड़ा.
उन्होंने ओवर की चौथी गेंद पर सूर्यकुमार यादव को कृष्णप्पा गौतम के हाथों कैच करा दिया. सूर्यकुमार यादव ने 20 गेंद में 33 रन बनाए.
ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने ग्रीन को बोल्ड कर दिया. कैमरून ग्रीन ने 23 गेंद पर 41 रन बनाए. उनके बल्ले से छह चौके और एक चौका निकला.
चौथा विकेट गिरा तो मुंबई का स्कोर था 105 रन. एक ही ओवर में एक रन के अंदर दो विकेट गिरने से मुंबई की टीम पर दबाव बना और रन की रफ़्तार धीमी हुई.
मुंबई की उम्मीदें तिलक वर्मा और टिम डेविड की जोड़ी पर टिकीं. दोनों बल्लेबाज़ संभलकर खेल रहे थे लेकिन तिलक रन बनाने के मौके भी नहीं छोड़ रहे थे.
उन्होंने रवि बिश्नोई के ओवर में छक्का जमाया. ये 12वां ओवर था. इसके बाद अगले तीन ओवर में मुंबई के बल्लेबाज़ गेंद को बाउंड्री के बाहर नहीं भेज सके.
16वें ओवर में तिलक ने नवीन की गेंद पर अपनी पारी का दूसरा छक्का जमाया. 17वें ओवर में यश ठाकुर गेंदबाज़ी के लिए आए और उनके ओवर की दूसरी गेंद पर टिम डेविड ने अपनी पारी का पहला चौका जमाया.
ओवर की तीसरी गेंद पर डेविड आउट हो गए. उन्होंने 13 गेंद में 13 रन बनाए. ये गेंद फुलटॉस थी और अंपायर इस पर रिव्यू लिया लेकिन ये गेंद नोबॉल नहीं दी गई. डेविड इस फ़ैसले से निराश दिखे. पांचवां विकेट गिरा तो मुंबई का स्कोर था 148 रन. पांचवें विकेट के लिए तिलक और डेविड के बीच 43 रन की साझेदारी हुई.
इसके बाद नेहाल वढ़ेरा विकेट पर आए. 18वें ओवर में नवीन उल हक़ गेंदबाज़ी के लिए आए. पहली ही गेंद पर वढ़ेरा ने छक्का जड़ दिया.
ओवर की तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा आउट हो गए. उन्होंने 22 गेंद में 26 रन बनाए. ये नवीन का चौथा विकेट था. 19वें ओवर में मुंबई इंडियन्स को सातवां झटका लगा. क्रिस जॉर्डन सात गेंद में चार बनाकर मोहसिन ख़ान की गेंद पर आउट हुए. इस ओवर में सिर्फ़ छह रन बने.
नेहाल वढ़ेरा ने आखिरी ओवर में यश ठाकुर की गेंद पर दो चौके और एक छक्का जमाया. वो आखिरी गेंद पर 12 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए.
ये भी पढ़ें
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)