सूर्यकुमार यादव हैं टी-20 के हीरो, लेकिन वनडे में उनका सिरदर्द बन गया है ज़ीरो?

    • Author, विधांशु कुमार
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

पिछले पाँच वनडे में सूर्यकुमार यादव का स्कोर है- 31, 14, 0, 0, 0.

लेकिन ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे सिरीज़ की लगातार तीन पारियों में सूर्य कुमार यादव अपना खाता भी नहीं खोल पाए.

तीन बार ज़ीरो - ये वो टेलीफ़ोन नंबर है, जो ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोग किसी इमरजेंसी में डायल करते हैं.

000 वो नंबर भी है, जो कुछ धार्मिक लोग की मान्यता में ऐसा आसमानी संकेत है कि जीवन में किसी चीज़ का अंत होने वाला है और शायद कुछ अच्छा शुरू होने वाला है.

000 और उसके बाद 100, ये श्रीलंका के कामयाब बल्लेबाज़ मरवन अटापट्टू की पहली 6 टेस्ट पारियों का स्कोर भी है.

000 एक सरदर्द भी है, जो फ़िलहाल सूर्यकुमार यादव को परेशान कर रहा है.

टी20 के स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार वनडे में अपनी जगह पक्की नहीं कर पा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ तीन मैचों की सिरीज़ में वो तीनों बार 0 पर आउट हुए और वो भी पहली ही गेंद पर.

गोल्डन डक की हैट्रिक

वैसे तो सूर्यकुमार यादव टी20 में 360 डिग्री प्लेयर कहलाते हैं, जो ग्राउंड की हर दिशा में शाट्स लगा सकते हैं.

लेकिन वनडे क्रिकेट में उन्हें वैसी सफलता नहीं मिल पाई है. मौजूदा सिरीज़ में उनके प्रदर्शन ने टीम में उनकी जगह पर भी सवालिया निशान लगा दिया है.

चेन्नई में तीसरे वनडे के 36वें ओवर में जब यादव एश्टन एगर की गेंद पर बोल्ड हो गए, तो ये लगातार तीसरी बार था जब सिरीज़ में उन्होंने खाता नहीं खोला था.

इसे पहले के दो वनडे मैचों में भी वो पारी की पहली ही गेंद पर मिचेल स्टार्क द्वारा एलबीडबल्यू आउट हुए थे.

तीनों ही बार वो पहली गेंद पर आउट हुए यानी उन्होंने गोल्डन डक की अनोखी हैट्रिक बना डाली.

ये रिकॉर्ड गर्व करने वाला नहीं है. हालाँकि सूर्यकुमार से पहले पाँच भारतीय बल्लेबाजों लगातार 3 बार ज़ीरो पर आउट हुए थे, जिनमें महान सचिन तेंदुलकर भी शामिल है.

उनके अलावा गेंदबाज़ अनिन कुंबले, जहीर खान, ईशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह के नाम ये रिकॉर्ड है.

सूर्यकुमार यादव के साथ दिक़्क़त ये है कि वे टीम में एक बल्लेबाज़ के तौर पर हैं और वनडे टीम में उनकी जगह पक्की नहीं हुई है.

वर्ल्ड कप की चिंताएँ बढ़ीं

इसी साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप की टीम को लेकर भी चयनकर्ताओं की चिंताएँ बढ़ गई हैं.

ख़ासकर बैटिंग ऑर्डर में उहापोह की स्थिति बनी हुई है

विकेटकीपर बल्लेबाज़ कौन होगा- तय नहीं.

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा- तय नहीं.

और अब मिडिल ऑर्डर कैसा होगा- तय नहीं.

टीम मैनेजमेंट की सोच है कि चौथे या पाँचवें नंबर पर सूर्यकुमार यादव फ़िट बैठेंगे. लेकिन उनका स्कोर चयनकर्ताओं को भरोसा नहीं दिला रहा है.

हालाँकि कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार का बचाव किया है और कहा है कि वो वर्ल्ड कप की टीम का एक अहम हिस्सा होंगे.

उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "सूर्यकुमार के फ़ॉर्म को लेकर परेशान होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उन्होंने सिर्फ तीन गेंद ही खेली है इस सिरीज़ में. चेन्नई में उन्होंने एगर की गेंद पर ग़लत शॉट चुना, जिसकी वजह से वो आउट हो गए."

उन्होंने आगे ये भी कहा कि वो स्पिन बहुत अच्छा खेलते हैं इसलिए मैच के आख़िरी 15-20 ओवरों में वो बड़ा स्कोर बना सकते हैं. टीम में इसी रोल के लिए उन्हें रखा गया है.

रोहित शर्मा की मानें, तो सूर्यकुमार का अभी ख़राब दौर चल रहा है, लेकिन वो इससे निकल भी जाएँगे.

वहीं कोच राहुल द्रविड़ भी मानते हैं कि सूर्यकुमार ने बहुत ज़्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं, इसलिए उनके फ़ॉर्म पर ज़्यादा चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

भारत के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि कप्तान को उन पर भरोसा दिखाना चाहिए.

उन्होंने ये भी कहा की बैटिंग ऑर्डर में उन्हें बार-बार जगह बदलनी नहीं चाहिए, अगर 4 या 5 पर उन्हें मैनेजमेंट देखता है, तो इसी पोज़ीशन पर उन्हें लगातार खेलना चाहिए.

10 पारियों से ख़राब रिकॉर्ड

लेकिन इस सिरीज़ से पहले भी सूयर्कुमार का वनडे रिकार्ड औसत से भी ख़राब रहा है.

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 23 वनडे मैचों की 21 पारियों में 24 की औसत से 433 रन बनाए है, जिनमें दो अर्धशतक शामिल हैं.

वनडे में उन्होंने कोई भी शतक नहीं लगाया है और उनका सर्वाधिक स्कोर 64 है.

किसी नए खिलाड़ी के शरुआती करियर में ऐसे नंबर्स कबूल हो सकते हैं, लेकिन लगातार शून्य पर आउट होना करियर पर समय से पहले पर्दा भी डाल सकता है.

पिछली 10 पारियों में उन्होंने 101 रन बनाए है, जिनमें सर्वाधिक स्कोर न्यूजीलैंड के ख़िलाफ़ 34 का है.

ये नंबर्स बताते हैं कि लंबे समय से सूर्यकुमार वनडे में रन नहीं बना पा रहे हैं, जबकि टी20 में वे नंबर वन बल्लेबाज़ हैं.

कुछ पूर्व खिलाड़ियों का मानना है कि सूर्या की जगह दूसरे बल्लेबाज़ों को आज़माना चाहिए.

भारत के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट विश्लेषक वसीम जाफ़र मानते हैं कि भारत को सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को आज़माना चाहिए.

एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि अब सैमसन कौ मौक़ा देना चाहिए, लेकिन सूर्यकुमार को पूरी तरह से बाहर ना करे क्योंकि वो मैच विनर हैं. जब वो फ़ॉर्म में आ जाएँगे, तो टीम में आसानी से जगह बना सकते हैं.

मौक़ा

ट्विटर पर भी क्रिकेट फैंस ने सूर्यकुमार को ख़ूब ट्रोल किया और उनकी जगह सैमसन या ईशान किशन को जगह देने की बात की.

इसमें कोई शक नहीं कि सूर्यकुमार यादव एक मैच-विनर हैं और इसलिए उन्हें अभी और वक़्त दिए जाने की ज़रूरत है.

वैसे तीन बार शून्य पर चर्चा अगर जारी रखें तो, मैथ्स में 000 वो को-ऑर्डिनेट या निर्देशांक है, जो 3-D यानी तीनों आयाम का स्रोत है, जहाँ से तीनों रेखाएँ शुरु हो रही हैं.

यहाँ भी संयोग देखिए कि 3-D यानी 360 डिग्री बल्लेबाज़ डीविलियर्स के बाद लोग सूर्यकुमार यादव को ही कहते हैं.

उम्मीद करते हैं कि 3-D बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव के लिए भी शायद ये शुरुआत ही हो जिसके बाद वो अपने स्कोर्स की रेखाओं को लंबा खींच सके.

बस ज़रूरत है कि वो 000 की इमरजेंसी को समझें, थोड़ा भाग्य उनका साथ दे और वनडे में कुछ अच्छा जल्दी शुरू हो जाए ताकि अटापट्टू की तरह ही वो तीन बार शून्य से निकलकर क्रिकेट में एक लंबा सफ़र तय कर सकें.

सोशल मीडिया पर मीम्स की भरमार

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ वनडे में फ़्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर भी सूर्यकुमार यादव को लेकर कई मीम्स चल रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)