महिला टी20 वर्ल्ड कपः बारिश से बाधित मैच 5 रन से जीत कर सेमीफ़ाइनल में पहुंचा भारत

महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत ने आयरलैंड को हरा कर सेमीफ़ाइनल में जगह बनाई.

दोनों टीमों के बीच खेला गया यह मुक़ाबला बारिश से बाधित हो गया और डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर भारत ने यह मैच 5 रन से जीत लिया.

भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्मृति मंधाना के 87 रनों की पारी की बदौलत आयरलैंड के सामने जीत के लिए 156 रनों की चुनौती रखी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम के दो विकेट पहले ही ओवर में आउट हो गए.

8.2 ओवर के बाद बारिश के कारण इस मैच को रोकना पड़ा. आयरलैंड ने यहां तक दो विकेट पर 54 रन बना लिए लेकिन इसके बाद मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी और भारत यह मैच जीत गया.

इसके साथ ही भारत ने सेमीफ़ाइनल में जगह बना ली. स्मृति मंधाना को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया.

मंधाना ने बनाए 87 रन

ग्रुप-2 के अपने आखिरी मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला लिया.

भारत की दोनों ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने संभल कर भारतीय पारी की शुरुआत की.

दोनों ने पहले चार ओवरों में 27 रन और पावरप्ले के पहले छह ओवरों में सात की औसत से 42 रन बना लिए लेकिन इसके बाद रन गति एक बार फिर थोड़ी धीमी पड़ गई.

दोनों बल्लेबाज़ 10वें ओवर में स्कोर 62 रन पर ले गईं. इस स्कोर पर शेफाली वर्मा डीप स्क्वायर लेग पर कैच आउट हो गईं. शेफाली वर्मा अपनी बल्लेबाज़ी के दौरान रन बनाने के लिए संघर्ष करती रहीं. आउट होने से पहले उन्होंने 29 गेंद में 24 रन बनाए.

हरमनप्रीत कौर का 150वां टी20 मैच

शेफाली के आउट होने के बाद पिच पर अपना 150वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेल रहीं हरमनप्रीत कौर आईं.

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर स्मृति मंधाना ने छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया. स्मृति ने पांच चौके और एक छक्के की मदद से अपना अर्धशतक 40 गेंदों में पूरा किया.

अर्धशतक पूरा करने के बाद स्मृति मंधाना ने 15वें ओवर में दो चौके जड़े फिर 16वें ओवर में भी उन्होंने छक्का जड़ा.

इसी ओवर में कप्तान हरमनप्रीत कौर आउट हो गईं. एक बार फिर हरमनप्रीत कौर बल्ले से बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहीं.

हालांकि इस दौरान हरमनप्रीत कौर ने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अपने 3,000 रन पूरे किए.

हरमनप्रीत कौर के आउट होने पर ऋचा घोष उतरी. अब तक तीन मुक़ाबलों में नाबाद रहीं ऋचा घोष पहली गेंद पर ही बिना खाता खोले आउट हो गईं.

स्मृति मंधाना मैच के 19वें ओवर में आउट हुईं. स्मृति ने 9 चौके, 3 छक्कों की मदद से 56 गेंदों पर 87 रन बनाए.

अंतिम ओवरों में जेमिमा रॉड्रिग्स ने 12 गेंदों पर 19 रनों की पारी खेली. भारतीय पारी की आखिरी गेंद पर जेमिमा आउट हो गईं.

भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 155 रन बनाए.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)