महिला टी20 वर्ल्ड कप: पाकिस्तान के बाद वेस्ट इंडीज़ से भी जीता भारत, दीप्ति शर्मा के रिकॉर्ड 100 विकेट

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मुक़ाबला वेस्ट इंडीज़ के ख़िलाफ़ 6 विकेट से जीत लिया है.

दक्षिण अफ़्रीका के केपटाउन में खेले गए इस मुक़ाबले में वेस्ट इंडीज़ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए छह विकेट पर 118 रन बनाए.

जवाब में भारतीय टीम एक समय मुश्किल में थी. जल्दी जल्दी उसके तीन विकेट आउट हो गए थे लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और भारत को जीत दिलाई.

हरमनप्रीत कौर ने 33 रन बनाए वहीं ऋचा घोष ने 44 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुईं. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी निभाई.

तेज़ शुरुआत के बाद जल्दी जल्दी गिरे तीन विकेट

इससे पहले भारत ने तेज़ शुरुआत की और पहले ओवर में शेफाली वर्मा के तीन चौके की मदद से 14 रन बनाए. दूसरे ओवर में शेफाली ने एक और चौका जड़ा, जबकि चोट के बाद टीम में लौटीं स्मृति मंधाना ने दो चौके जमाए और टीम के स्कोर को 28 रन पर ले गईं.

इसके बाद वेस्ट इंडीज़ की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ख़ुद गेंदबाज़ी करने उतरीं और इस (मैच के तीसरे) ओवर में केवल 3 रन बने.

मंधाना का नहीं चला बल्ला

हेली ने अगला ओवर रामहरैक को दिया और दाएं हाथ की यह गेंदबाज़ भारतीय उप-कप्तान स्मृति मंधाना को छकाने में कामयाब रहीं.

मंधाना उनकी गेंद पर आगे बढ़ कर शॉट लगाना चाहती थीं लेकिन वो चूक गईं और स्टंप आउट हो गईं.

स्मृति मंधाना ने 7 गेंदों में 10 रन की पारी खेली.

जेमिमा रॉड्रिग्स भी सस्ते में आउट

इसके बाद पिच पर पाकिस्तान के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले की प्लेयर ऑफ़ द मैच जेमिमा रॉड्रिग्स आईं लेकिन कप्तान हेली मैथ्यूज़ के अगले ओवर में वो कॉट ऐंड बोल्ड हो गईं. जेमिमा ने पांच गेंदों पर केवल एक रन बनाए.

13 गेंद बाद शेफाली वर्मा भी लॉन्ग लेग पर कैच आउट हो गईं. उन्हें भी रामहरैक ने आउट किया. शेफाली ने 23 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 28 रन बनाए.

चौथे ओवर में 32 रन पर एक विकेट से भारत का स्कोर आठवें ओवर में 43 रन पर 3 विकेट हो गया था.

हालांकि यहां से भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष ने संभल कर खेलना शुरू किया और एक अहम साझेदारी निभाईं. इस तरह भारत को इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत मिली.

वेस्ट इंडीज़ की पारी

इससे पहले वेस्ट इंडीज़ की कप्तान हेली मैथ्यूज़ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया.

वेस्ट इंडीज़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही.

मैच के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही कप्तान हेली मैथ्यूज़ को पूजा वस्त्राकर ने विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट किया.

हेली मैथ्यूज़ ने महज दो रन बनाए.

पूजा वस्त्राकर ने इस ओवर में एक भी रन नहीं बनने दिया.

हालांकि इसके बाद दूसरी ओपनर स्टेफ़नी टेलर और शिमेन कैम्बल ने धीरे धीरे हाथ खोलने शुरू किए और अर्धशतकीय साझेदारी निभाई.

दोनों ने टीम का स्कोर 78 पर पहुंचा दिया.

मैच के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर कैम्बल को आउट कर दीप्ति शर्मा ने यह जोड़ी तोड़ी और वेस्ट इंडीज़ को बड़ा झटका दिया. कैम्बल ने 32 गेंद पर 27 रन बनाए.

इसी ओवर की आखिरी गेंद पर दीप्ति ने स्टेफ़नी टेलर भी आउट कर दिया. स्टेफनी ने 39 गेंदों पर 42 रन बनाए.

यह दीप्ति शर्मा का टी20 क्रिकेट में 99वां विकेट था. इस विकेट के साथ ही दीप्ति शर्मा महिला टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बन गईं.

अगले ही ओवर में सिनेल हेनरी रन आउट हो गईं. उन्होंने केवल दो रन बनाए. हेनरी इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले मुक़ाबले में भी रन आउट हुई थीं.

दीप्ति शर्मा 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़

मैच के आखिरी ओवर में दीप्ति शर्मा ने अफ़ी फ़्लेचर का विकेट लिया और इसके साथ ही वो टी20 क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ बन गईं.

दीप्ति ने अपने चार ओवरों में 15 रन देकर तीन विकेट लिए और 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुनी गईं.

यह दीप्ति का 89वां अंतरराष्ट्रीय टी20 मुक़ाबला था.

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में भारत की ओर से 100 विकेट लेने वाली दीप्ति पहली क्रिकेटर हैं, अब तक कोई पुरुष खिलाड़ी भी ऐसा नहीं कर सका है.

महिला क्रिकेट में उसके पहले पूनम यादव के नाम सबसे अधिक 98 विकेट थे वहीं पुरुषों में युजवेंद्र चहल के नाम 91 और भुवनेश्वर कुमार के नाम 90 विकेट हैं.

वेस्ट इंडीज़ की टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 118 रन बनाए. अब भारत का अगला मुक़ाबला शनिवार को इंग्लैंड से होगा.

ये भी पढ़ें:

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)