यासीन बोनो: वो गोलकीपर जो बन गया है मोरक्को का हीरो

इमेज स्रोत, CATHRIN MUELLER - FIFA
क़तर में चल रहे फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप 2022 में मोरक्को की टीम ने अपने लिए ख़ास जगह और सम्मान बनाया है. मोरक्को की टीम पुर्तगाल को हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुंच गई है.
मोरक्को की इस कामयाबी में जो सितारा सबसे ज़्यादा चमक बिखेर रहा है वो हैं मोरक्को के गोलकीपर यासीन बोनो जिन्हें फैन्स 'बोनो' पुकारते हैं.
टीम के सेमीफ़ाइनल में पहुंचने के बाद से उन्हें लेकर फैन्स की दीवानगी चरम पर है. उन्हें हीरो जैसा सम्मान मिल रहा है.
मोरक्को ने वर्ल्ड कप में अभी तक पांच मैच खेले हैं और यह टीम अजेय रही है.
वर्ल्ड कप में मोरक्को का पहला मुक़ाबला क्रोएशिया से था. इसमें कोई टीम गोल नहीं कर सकी थी और मुक़ाबला बराबरी पर छूटा था.
इसके बाद मोरक्को ने बेल्जियम को 2-0, कनाडा को 2-1 और स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में 3-0 से हराया.
क्वार्टर फ़ाइनल में पुर्तगाल को मोरक्को ने 1-0 से हराया.
कनाडा के ख़िलाफ़ मुक़ाबले में मोरक्को ने अपने ख़िलाफ़ ही गोल कर दिया था. अगर इसे छोड़ दिया जाए तो अभी तक वर्ल्ड कप में मोरक्को ने एक भी गोल नहीं खाया है.
यही वजह है कि मोरक्को की कामयाबी का श्रेय गोलकीपर बोनो को दिया जा रहा है.
पुर्तगाल पर जीत के बाद 31 साल के गोलकीपर बोनो ने कहा, "हम यहां मानसकिता बदलने आए हैं और हीनता के भाव से बाहर निकलने आए हैं. मोरक्को दुनिया की किसी भी टीम का सामना करने के लिए तैयार है, सेमीफ़ाइनल के आगे भी और किसी भी मुक़ाबले में."

इमेज स्रोत, Getty Images
बोनो का प्रदर्शन
स्पेन के ख़िलाफ मुक़ाबले में बोनो ने पेनल्टी शूटआउट में एक भी गोल नहीं होने दिया. इससे पहले 130 मिनट चले मुक़ाबले में भी उन्होंने स्पेन की तरफ से गेंद को गोलपोस्ट छूने भी नहीं दिया. इस मुक़ाबले के बाद स्पेन की टीम वर्ल्ड कप से बाहर हो गई और ये मुक़ाबला मोरक्को के फ़ुटबॉल इतिहास में दर्ज हो गया.
बोनो ने कहा, "हमने इस मानसिकता को बदला है और हमारे बाद खिलाड़ियों की जो पीढ़ी आएगी उसे पता होगा कि मोरक्को के ख़िलाड़ी चमत्कार कर सकते हैं."
गोलकीपर बोनो ने अपने करियर का अहम हिस्सा स्पेन में बिताया है और वो 'सेविले' के गोलकीपर रहे हैं.
बोनो को साल 2022 में फ्रांस की प्रतिष्ठित याशीन ट्रॉफ़ी से सम्मानित किया गया था. ये पुरस्कार दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर को दिया जाता है. ये अवॉर्ड मिलने के बाद उन्हें दुनिया का नौवां सबसे बेहतरीन गोलकीपर भी माना गया था.
बोनो को स्पने की प्रतिष्ठित जमोरा ट्रॉफ़ी से भी सम्मानित किया गया. स्पेन में ये अवॉर्ड साल में सबसे कम गोल खाने वाले गोलकीपर को दिया जाता है.
बोनो को 2021-22 सत्र के लिए ये अवॉर्ड दिया गया.
अगस्त 2020 में सेविले की तरफ़ से खेलते हुए बोनो ने शानदार गोलकीपिंग की थी, उनकी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड के ख़िलाफ़ ये मुक़ाबला 2-1 से जीत गई थी. सेविले ने इसी के साथ अपना छठा यूरोपीय लीग खिताब जीता था.
बोनो का सफ़र
यासीन बोनो का जन्म अपने देश मोरक्को से बहुत दूर कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुआ था. वो सात साल की उम्र में मोरक्को लौटे.
बचपन से ही उनकी दिलचस्पी फुटबॉल में थी लेकिन उनके पिता खेल के प्रति उनकी दीवानगी के ख़िलाफ़ थे. बोनो ने वायदाद कासाब्लांका की तरफ़ से खेलना शुरू किया और पेशेवर फुटबॉलर बनने पर ज़ोर दिया.

इमेज स्रोत, Getty Images
अर्जेंटीना टीम के फैन
स्पेन के फ़ुटबॉल क्लब एटलेटीके डे मैड्रिड ने जब उनके साथ अनुबंध किया तो उन्होंने मोरक्को को छोड़ दिया. लेकिन उनका अनुभव बहुत अच्छा नहीं रहा और उन्होंने ये क्लब छोड़ दिया. बाद में वो दो सत्र (2014-16) जमोरा के साथ रहे और फिर 2016-2019 तक गिरोना फुटबॉल क्लब का हिस्सा रहे. इसके बाद वो सेविले पहुंच गए.
भले ही बोनो स्पेन से जुड़े रहे लेकिन ये बात सब जानते हैं कि वो अर्जेंटीना की फ़ुटबॉल के बड़े प्रशंसक हैं.
कुछ साल पहले बोनो ने कहा था, "जो पहली टी-शर्ट मेरे पिता ने मुझे दी थी वो अर्जेंटीना की थी."
बोनो की ज़बान पर भी अर्जेंटीना की बोली रहती है. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने एक बार कहा था, "मैं कुछ भी और होने के बजाए मोरक्को का अधिक हूं. जब मैं स्पेन पहुंचा तो मेरे साथ अर्जेंटीना के खिलाड़ी खेल रहे थे और मेरी ज़बान पर उनकी बोली का असर रह गया."
बोनो के पसंदीदा खिलाड़ी अर्जेंटीना के एरियल ओर्टेगा हैं जिन्हें 'एल बुर्रिटो ओर्टेगा' भी कहा जाता है. एक बार बोनो ने बताया था कि वो अपने कुत्ते को प्यार से एरियल कहते हैं.
फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप में अब दुनिया की निगाहें मोरक्को पर हैं जो सेमीफ़ाइनल में फ़्रांस से भिड़ेगा.
दूसरा सेमिफ़ाइनल क्रोएशिया और अर्जेंटीना के बीच होना है. अब देखना यही होगा कि क्या बोनो के सामने अर्जेंटीना के होने की संभावना बनेगी?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)














