You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
IPL: बुमराह की ड्रीम गेंदबाज़ी और पाँच विकेटों पर कैसे भारी पड़ा कमिंस का एक ओवर
- Author, प्रदीप कुमार
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
कहते हैं कि किस्मत साथ नहीं हो तो ऊंट पर बैठे आदमी को भी कुत्ता काट लेता है. कुछ ऐसी ही कहानी आईपीएल के इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की हो चुकी है.
आईपीएल की सबसे कामयाब टीम मुंबई इंडियंस को सोमवार की रात रोहित शर्मा की कप्तानी में इस सीज़न में नौवीं हार का सामना करना पड़ा. 11 मैचों में टीम अपने नौ मैच हार चुकी है.
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने मैच के बाद कहा, "बल्लेबाज़ों के चलते हम ये मैच हारे. हमारे लिए खेल के दोनों पक्षों में निरंतरता के साथ प्रदर्शन का अभाव रहा है. इस पर हम सोचते हैं, बातें कर रहे हैं, पर कुछ बदल नहीं रहा है. हम आज भी नहीं कर सके."
रोहित शर्मा मैच के बाद प्राइज सेरिमनी के दौरान थोड़े अटक-अटक कर बोलते नज़र आए, मानो हार पर कोई नया बहाना बनाने में उन्हें मुश्किल हो रही हो. वैसे भी जब बल्ला अटकने लगता तो ऐसी मुश्किलें आती ही हैं.
कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया. यह फ़ैसला इतना महंगा साबित हुआ कि कोलकाता ने पहले छह ओवरों में एक विकेट पर 64 रन जोड़ दिए.
वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े. यह इस सीज़न में कोलकाता की सबसे बेहतरीन सलामी शुरुआत थी. अय्यर ने अपनी वापसी का जश्न मनाते हुए 24 गेंदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 43 रन बनाए.
अजिंक्य रहाणे ने 25 रन बनाए और नीतीश राणा ने 26 गेदों पर तीन चौके और चार छक्के की मदद से 43 रन बनाए. एक समय 13 ओवर में कोलकाता दो विकेट पर 123 रन बना चुकी थी. ऐसा लग रहा था कि टीम का स्कोर 200 के पार पहुँचेगा.
लेकिन जसप्रीत बुमराह ने पहले तो एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करने को मशहूर आंद्रे रसेल को पविलियन भेजा और दो गेंद बाद जमे हुए नीतीश राणा को बड़ा स्कोर बनाने से पहले पविलियन भेज दिया.
बुमराह के इस ओवर के बाद कोलकता की टीम संभलती, उससे पहले 18वें ओवर में बुमराह ने वह कर दिखाया जो किसी गेंदबाज़ का किसी भी मुक़ाबले में सपना होता है.
पारी के 18वां ओवर ट्रिपल विकेट मेडन रहा. बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद पर शेल्डन जैक्सन को आउट किया और फिर लगातार दो गेंदों पर पैट कमिंस और सुनील नरेन को पविलियन भेज दिया.
इस सीज़न में बुमराह से पहले ये कारनामा उमरान मलिक ने पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ दिखाया था और कुल मिलाकर आईपीएल इतिहास में पांचवां मौक़ा है, जब किसी गेंदबाज़ी ने एक ओवर में बिना कोई रन दिए तीन विकेट झटक लिए हों.
पारी के 20वें ओवर में भी बुमराह आख़िरी विकेट नहीं ले पाए वरना आईपीएल की सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड उनके नाम होता.
रोहित शर्मा सस्ते में आउट
चार ओवरों में 10 रन देकर पाँच विकेट लेने के उनके करिश्मे के सामने भी कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 165 रन तक पहुँचने में कायमाब रही. उनकी गेंदबाज़ी में 18 गेंदों पर कोई रन नहीं बना. उन्होंने अपने पाँच विकेट महज 16 गेंदों के अंतराल पर झटके.
जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाज़ी की बदौलत कोलकाता पर अंकुश तो लगा दिया था, अब टीम के बल्लेबाज़ों को अपना दमखम दिखाना था लेकिन मुंबई इंडियंस को पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा.
टिम साउदी की आख़िरी गेंद को खेलने में रोहित शर्मा चूक गए. विकेट के पीछे लपके जाने की अपील को अंपायर ने ख़ारिज कर दिया, जिसके बाद कोलकाता की टीम ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने रोहित शर्मा को आउट दिया. हालांकि टीवी रिप्ले में बैट और बॉल दूर दिख रहे थे लेकिन अल्ट्राएज़ में साउंड आ रहा था, जिसके चलते अंपायर ने आउट दिया.
हालांकि रोहित शर्मा के हाव भाव फ़ैसले से निराश होने वाले थे. अपने सबसे बड़े बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद मुंबई की टीम आख़िरी तक संभल नहीं पाई. सीज़न में बल्लेबाज़ी से प्रभावित करने वाले तिलक वर्मा सस्ते में आउट हो गए.
लेकिन ईशान किशन जम चुके थे. टिम डेविड ने आते ही लगातार तीन चौके लगाकर अपने इरादे ज़ाहिर किए ही थे कि वरुण चक्रवर्ती ने उन्हें जल्दी ही पविलियन भेज दिया.
14वें ओवर तक मुंबई इंडियंस की टीम चार विकेट पर 100 रन बना चुकी थी. ईशान किशन 51 रन बनाकर खेल रहे थे. 36 गेंदों पर 66 रन मुश्किल तो थे लेकिन मुंबई की टीम मुक़ाबले में बनी हुई थी.
पैट कमिंस 15वां ओवर फेंकने आए, पहली गेंद पर उन्होंने जमे हुए ईशान किशन को रिंकू सिंह के हाथों पविलियन भिजवाया. डेनियल सम्स को विकेट के पीछे लपकवाया और मुरुगन अश्विन को थर्डमैन पर वरुण चक्रवर्ती ने बेहतरीन कैच लपक कर पवेलियन भेजा.
कोलकाता की उम्मीदें कायम
15वें ओवर में पैट कमिंस ने दो रन देकर तीन विकेट लिए और इस ओवर ने तय कर दिया कि मुंबई इंडियंस के हाथों से मैच निकल गया है.
कीरोन पोलार्ड का चमत्कार ही उलटफेर दिखा सकता था लेकिन इस पूरे सीज़न पोलार्ड का बल्ला नहीं चला और यहां भी कोई चमत्कार नहीं हुआ.
मुंबई इंडियंस की टीम 15 गेंद पहले ही ऑल आउट हो गई. आख़िरी के दो विकेट कोलकाता के फ़ील्डरों ने बेहतरीन रन आउट के ज़रिए हासिल किए. जसप्रीत बुमराह को रिंकू सिंह ने सीधे थ्रो पर आउट किया.
रिंकू सिंह ने इस मैच में अपनी छाप छोड़ी. पहले बल्लेबाज़ी में नाबाद 23 रन बनाकर टीम को 165 तक पहुंचाया बाद में फ़ील्डिंग करते हुए मैच में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले ईशान किशन का कैच लपका और बुमराह को रन आउट किया.
ऐसे दमदार खिलाड़ियों की बदौलत ही कोलकाता नाइटराइडर्स की इस जीत से टीम के प्ले ऑफ़ में पहुँचने की उम्मीदें बाक़ी हैं कोलकाता के अब 12 मैचों में दस अंक हैं.
अपनी चुनौती कायम रखने के लिए कोलकाता को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाइंट्स के ख़िलाफ़ अपने मुक़ाबले जीतने होंगे. इससे 14 अंक तो कोलकाता के हो जाएंगे लेकिन उन्हें दूसरी टीमों से बेहतर नेट रन रेट के लिए होड़ लेनी होगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)