IPL 2022: रसेल ने रच दिया इतिहास, हार्दिक ने लगाई फ़िफ़्टी की हैट्रिक, विराट का 'गोल्डन डक', नए हीरो बने जानसेन

    • Author, अभिजीत श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

रसेल का धमाल, 20वें ओवर में ले लीं चार विकेटें.

विराट कॉट, डुप्लेसी बोल्ड. एक ही ओवर में तीन आउट.

पंड्या की लगातार तीसरी फ़िफ़्टी.

आईपीएल-2022 का सबसे कम स्कोर.

दो टीमें, दोनों जीतीं, एक टॉप पर, दूसरा नंबर-दो पर.

आईपीएल में शनिवार को दो मुक़ाबले हुए. इनमें से एक में थे आंद्रे रसेल जिन्होंने मैच के 20वें ओवर में चार विकेट चटकाए, रन भी बनाए लेकिन फिर भी जीत नहीं दिला सके.

दूसरी तरफ़ थे अपने पहले ही ओवर में विराट, डुप्लेसी समेत तीन बल्लेबाज़ों को पवेलियन लौटाने वाल मार्को जानसेन जिनके सिर जीत का सेहरा बंधा.

पहले गुजरात ने कोलकाता पर जीत दर्ज की और पॉइन्ट टेबल में वापस टॉप पर पहुंच गई तो दूसरे मैच में सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम ने लगातार पांचवी जीत हासिल की और अंक तालिका में दूसरे पायदान पर पहुंच गई.

लगातार सातवीं बार टॉस जीतने पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने लगातार 7वीं बार गेंदबाज़ी का फ़ैसला लिया.

हैदराबाद के युवा 21 वर्षीय मार्को जानसेन ने बैंगलोर के शुरुआती तीन बल्लेबाज़ों को अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजते हुए अपनी टीम को मज़बूत शुरुआत दी.

हैदराबाद के गेंदबाज़ विकेट लेते रहे और बैंगलोर ने आईपीएल इतिहास का अपना दूसरा सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया. पूरी टीम 68 रन पर ऑल आउट हो गई.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे अभिषेक शर्मा ने हैदराबाद को तेज़ शुरुआत दी और टीम को 8 ओवर में जीत दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई.

कोहली का दूसरा 'गोल्डन डक'

विराट कोहली लगातार दूसरे मैच में गोल्डन डक पर यानी पहली ही गेंद पर बिना रन बनाए आउट हुए.

मार्को जानसेन ने विराट कोहली का विकेट लिया. कोहली को गोल्डन डक पर आउट करने वाले जानसेन आईपीएल में पांचवें गेंदबाज़ हैं.

इस गेंद से ठीक पहले कप्तान विलियम्सन ने उनके लिए दूसरी स्लिप में एडन मरकराम को सेट किया. इसके तुरंत बाद फेंकी गई पहली गेंद पर ही विराट का कैच सीधा उनके पास जा पहुंचा और उसे लेने में मरकराम ने कोई ग़लती नहीं की.

विराट आईपीएल में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं लेकिन इस सीज़न में उनका बल्ला नहीं चल रहा है.

41*, 12, 5, 48, 1, 12, 0, 0 के स्कोर के साथ विराट कोहली के बल्ले से अब तक आठ पारियों में 19.83 की औसत से कुल 119 रन ही निकले हैं.

विराट को आउट करने वाले जानसेन का इंडिया कनेक्शन

21 वर्षीय मार्को जानसेन ने पिछले साल ही भारत के ख़िलाफ़ अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत की है.

दिसंबर 2021 में भारत के ख़िलाफ़ बॉक्सिंग डे टेस्ट और जनवरी 19, 2022 को वनडे में वे भारत के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेले थे.

कोहली के ख़िलाफ़ जानसेन इससे भी चार साल पहले बतौर नेट गेंदबाज़ न केवल बॉलिंग कर चुके हैं बल्कि अपनी गेंदों पर ऑफ़ स्टंप के बाहर बीट भी कर चुके हैं, वो भी एक नहीं लगातार तीन बार. तब जानसेन 17 साल के थे.

जानसेन 2021 में पहली बार आईपीएल के लिए चुने गए थे. तब मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था. आईपीएल में अब तक खेले गए सात मैचों में जानसेन ने ग्लेन मैक्सवेल, महेंद्र सिंह धोनी, एरॉन फिंच, विराट कोहली फाफ डुप्लेसी जैसे अनुभवी क्रिकेटरों को आउट किया है.

इस मुक़ाबले के बाद जानसेन ने कहा, "मैं चीज़ों को जितना संभव हो सामान्य रखने की कोशिश करता हूं और कभी-कभी ये काम करता है. पहली गेंद के बाद ही मुझे लगा कि ये आगे अच्छा स्विंग करेगी. दूसरी मैंने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ पर एंगल से डाली लेकिन सबसे अधिक अपने तीसरे विकेट को एन्जॉय किया. यह सफ़ेद गेंद से अब तक का मेरा सबसे अच्छा स्पेल है."

वहीं विराट कोहली मैच के बाद ब्रायन लारा के साथ बात करते हुए दिखे.

मैच में विराट कोहली के अलावा दिनेश कार्तिक और अनुज रावत भी शून्य पर आउट हुए. लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा विराट कोहली के आउट होने की हुई.

कमेंटेटर हर्ष भोगले ने ट्विटर पर लिखा, "वो खेल जो सबसे ताक़तवार के साथ ज़िंदगी खेलती है. #Virat"

क्रिकेटर अमित मिश्रा ने विराट के साथ-साथ रोहित शर्मा के लिए भी लिखा, "भले ही आज ये प्रदर्शन न कर रहे हों लेकिन यह भूलना नहीं चाहिए कि रोहित और विराट दोनों कितनी मेहनत करते हैं और यही कारण है कि वो आज भी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ हैं. तो आइए हम अपने इन चैंपियनों का समर्थन करते हैं जब उन्हें इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत है."

वहीं ImTanujSingh नामक एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "विराट कोहली को ऐसे देखने की आदत नहीं है. यह बहुत दुखद है."

महज संयोग!

68 रन, आईपीएल के इतिहास में बैंगलोर का दूसरा सबसे कम स्कोर है.

बैंगलोर ने ठीक पांच साल पहले इसी तारीख़ (23 अप्रैल, 2017) को अपना सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड बनाया था जो आज भी कायम है. तब बैंगलोर की पूरी टीम 49 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

ये न केवल बैंगलोर का बल्कि आईपीएल के इतिहास में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड है.

शनिवार की तरह विराट कोहली ने उस मैच में भी गोल्डन डक बनाया था.

हार्दिक की लगातार तीसरी हाफ़ सेंचुरी

दिन के पहले मुक़ाबले में गुजरात ने टॉस जीता और हार्दिक ने बैटिंग संभाली. इस आईपीएल में टॉस जीत कर पहली बार बैटिंग ली गई.

हार्दिक का इरादा शुरू से ही मज़बूत दिखा. गुजरात का पहला विकेट जल्दी गिरा तो कप्तान पंड्या पिच पर आए और पॉवरप्ले में अपना दम दिखा दिया. हार्दिक ने अर्धशतकीय (49 गेंदों पर 67 रन की) कप्तानी पारी खेली और टीम का स्कोर 156 तक पहुंचाने में बड़ा किरदार निभाया. यह हार्दिक का इस आईपीएल में लगातार तीसरा अर्धशतक है.

लेकिन इस मैच का सबसे बड़ा रोमांच 20वें ओवर में तब आया जब कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आख़िरी ओवर के लिए गेंद आंद्रे रसेल की ओर उछाली.

रसेल का कमाल

रसेल को पहली बार इस मैच में बॉलिंग का मौक़ा मिला था.

इसी आईपीएल टूर्नामेंट में पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ 31 गेंदों पर 70 रन बनाने के बाद रसेल ने कहा था कि "मुझे पता है कि मैं क्या कर सकता हूं."

शनिवार को उन्होंने पहले गेंद से और फिर बैट से अपनी ताक़त का एक बार फिर प्रदर्शन किया.

जब अय्यर ने उन्हें गेंद थमाई तो रसेल ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदें और आखिरी दो गेंदों पर विकेटें ले लीं और इसके साथ ही आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गए.

रसेल ने इसके बाद बल्ले से भी जबरदस्त पारी खेली और कोलकाता को जीत की दहलीज तक ले गए. जब तक रसेल पिच पर थे कोलकाता की जीत संभव लग रही थी. लेकिन 25 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट होने के बाद कोलकाता 8 रन से मैच हार गया.

अब रविवार को यानी आज आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा.

आईपीएल के ठीक बाद दक्षिण अफ़्रीकी टीम खेलेगी टी20 सिरीज़

आईपीएल का फ़ाइनल मैच 29 मई को खेला जाना है.

इस बीच बीसीसीआई ने शनिवार को ये जानकारी दी कि आईपीएल के बाद 6 जून से भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच पांच टी20 मुक़ाबले भारत में खेले जाएंगे.

इस सिरीज़ को इसी वर्ष नवम्बर के महीने में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की तैयारी के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

कब-कब हैं मैच?

जून 09: पहला टी20 इंटरनेशनल, दिल्ली

जून 12: दूसरा टी20 इंटरनेशनल, कटक

जून 14: तीसरा टी20 इंटरनेशनल, विशाखापत्तनम

जून 17: चौथा टी20 इंटरनेशनल, राजकोट

जून 19: पांचवा टी20 इंटरनेशनल, बेंगलुरु

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)