भारतीय पीएम सोच लें कि ICC की फ़ंडिंग रोकनी है तो PCB बिखर जाएगा: रमीज़ राजा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज़ राजा ने कहा है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है.

उन्होंने एक बैठक में कहा, "पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड 50% आईसीसी की फ़ंडिंग से चलता है और आईसीसी को 90% फ़ंडिंग भारतीय मार्केट देता है."

रमीज़ राजा ने कहा, "मुझे डर है कि अगर भारत आईसीसी की फ़ंडिंग बंद कर दे तो पीसीबी पूरी तरह ख़त्म हो सकता है. पीसीबी तो आईसीसी को ज़ीरो फ़ीसदी फ़ंड देता है."

उन्होंने कहा कि अगर भारतीय प्रधानमंत्री सोच लें कि आईसीसी को फ़ंडिंग नहीं देनी है तो पीसीबी बिखर सकता है.

राजा ने कहा कि वो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मज़बूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

'भारत को हराया तो ब्लैंक चेक तैयार है'

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़ रमीज़ राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को हरा देती है तो उसके लिए एक ब्लैंक चेक तैयार है.

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 24 अक्टूबर को दुबई के इंटनेशनल स्टेडियम में होगा.

पिछले महीने न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था जिसके कारण पाकिस्तान में क्रिकेट प्रेमियों को काफ़ी निराशा हुई थी.

रमीज़ राजा ने कहा कि इन टीमों ने पाकिस्तान का दौरा इसलिए रद्द किया क्योंकि पीसीबी आर्थिक तौर पर मज़बूत नहीं है.

उन्होंने कहा, "अगर हमारी क्रिकेट इकॉनमी मज़बूत होती तो न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड जैसी टीमें हमारा इस्तेमाल करके हमें इस तरह दरकिनार नहीं करतीं."

इससे पहले पाकिस्तान ने आरोप लगाया था कि न्यूज़ीलैंड की टीम को आतंकी हमले की धमकी देने वाला ईमेल किसी भारतीय डिवाइस से भेजा गया था. हालाँकि अपने आरोप को साबित करने के लिए वो कोई पुख़्ता सबूत नहीं दे पाया था.

फिर पाकिस्तान आएगी न्यूज़ीलैंड की टीम?

रमीज़ राजा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान के दबाव डालने पर न्यूज़ीलैंड क्रिकेट बोर्ड 'टीम के दौरे की' योजना बना रहा है.

उन्होंने कहा कि अगर न्यूज़ीलैंड की टीम पाकिस्तान की शर्तों पर खेलने के लिए तैयार है तो उन्हें कोई दिक़्क़त नहीं है.

राजा ने कहा कि पाकिस्तान में घरेलू क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ा दी गई है और वो सालाना चार करोड़ रुपये तक कमा सकेंगे.

उन्होंने कहा, "अब किसी क्रिकेटर को रिक्शा नहीं चलाना पड़ेगा."

रमीज़ राजा ने कहा कि उनकी कई निवेशकों से सकारात्मक बातचीत हुई है और वो क्रिकेट की बेहतरी के लिए निवेश करने को तैयार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)