कोरोना काल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच से क्रिकेट की मैदान पर वापसी

बेन स्टोक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

कोरोना के कारण क़रीब चार महीने के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच टेस्ट मैच से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है.

बुधवार से साउथैम्पटन में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज़ के बीच सीरीज़ का पहला टेस्ट खेला जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला लिया है. इससे पहले बारिश के कारण मैच रुका हुआ था.

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि इंग्लैंड इस बड़े अवसर के लिए पूरी तरह तैयार है.

स्टोक्स ने कहा, "मुझे पता है कि हर किसी की ये ख़्वाहिश थी. मैं जानता हूँ कि हज़ारों लोग चाहते हैं कि हम लोग अच्छा खेलें. हमारी ज़िम्मेदारी है कि हम मैदान में जाकर उन लोगों की उम्मीद के साथ न्याय करें."

बेन स्टोक्स पहली बार इंग्लैंड के लिए कप्तानी कर रहे हैं. ये मौक़ा उन्हें तब मिला जब इंग्लैंड के कप्तान जो रूट दूसरे बच्चे के पिता बने हैं और उन्होंने फ़िलहाल ख़ुद को खेल से दूर रखा है.

29 साल के स्टोक्स इंग्लैंड के 81वें कप्तान हैं और एंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ के बाद कप्तानी करने वाले पहले ऑलराउंडर हैं.

बीबीसी से बातचीत में स्टोक्स ने कहा, "मैं कप्तान हूं, ये कोई बड़ी बात नहीं है. बड़ी बात है कि मैं वहां (मैदान) जाऊं और वही करूं जो मैं आमतौर पर करता हूं. जितना संभव हो सके, मैं खेल को प्रभावित करने की कोशिश करूं."

स्टोक्स ने इस बात की भी पुष्टि की कि इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज़ की टीम 'ब्लैक लाइफ़्स मैटर' आंदोलन के समर्थन में अपनी-अपनी शर्ट पर उसका लोगो पहनेंगे.

स्टोक्स ने कहा, "इंग्लैंड की टीम की हैसियत से हमलोगों के लिए सचमुच में कुछ ठोस करने का ये बहुत बड़ा मौक़ा है. हमलोग वेस्टइंडीज़ की टीम का समर्थन कर ऐसा कर रहे हैं."

बेन स्टोक्स और वेस्ट इंडीज़ के होल्डर

इमेज स्रोत, Getty Images

'दर्शकों का न होना कोई बहाना नहीं'

कोरोना के कारण इंग्लैंड की टीम को मार्च में श्रीलंका का दौरा रद्द करना पड़ा था और वेस्ट इंडीज़ के साथ सीरीज़ भी जून में होने वाली थी, लेकिन उसमें भी देरी हुई.

साउथैम्पटन और मैनचेस्टर में बायो-सुरक्षित वातावरण में टेस्ट मैच खेला जाएगा जिसमें कोई दर्शक नहीं होगा.

इंग्लैंड की टीम दो हफ़्ते से साउथैम्पटन में ही रह रही है और वेस्ट इंडीज़ की टीम ओल्ड ट्रैफ़र्ड में आइसोलेशन में थी और उसके बाद उसे दो प्रैक्टिस मैच खेलने का मौक़ा मिला.

कोरोना के कारण टेस्ट मैच के नियमों में कई बदलाव किए गए हैं.

खिलाड़ियों को गेंद पर थूक लगाने की अनुमति नहीं होगी और दोनों ही अंपायर किसी न्यूट्रल देश के बजाए इंग्लैंड के होंगे.

स्टोक्स ने कहा, "मुझे पता है न हम किसी दर्शक की आवाज़ सुन सकेंगे, न ही हमें जोश दिलाने वाली भीड़ होगी, लेकिन दर्शकों का न होना कोई बहाना नहीं है कि हम इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार नहीं रहें."

उन्होंने आगे कहा, "आपको इस तरह से देखना होगा कि जब आप मैदान में जाते हैं तो आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं. जब आपके सीने पर तीन शेरों का चिन्ह होता है तो उससे ज़्यादा गर्व की कोई बात हो ही नहीं सकती. अगर स्टैंड्स में कोई न भी हो तो भी आपको गर्व का एहसास तो होगा ही."

वेस्ट इंडीज़ ने 1988 के बाद से इंग्लैंड में कोई सीरीज़ नहीं जीती है लेकिन 2019 के शुरू में वेस्ट इंडीज़ में हुए विज़डन ट्रॉफ़ी में उसने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था.

कोरोना के कारण वेस्ट इंडीज़ के डैरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर ने खेलने से मना कर दिया था.

वेस्ट इंडीज़ के कप्तान जेसन होल्डर ने कहा, "इंग्लैंड को हराने के लिए हमारी टीम तैयार है. इंग्लैंड को होम ग्राउंड का लाभ ज़रूर है लेकिन इंग्लैंड को हराने के लिए जो चाहिए वो सबकुछ हमारे पास है और हमलोग शानदार खेल दिखाएंगे."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)