IPL 2019: संजू की आंधी से वार्नर ने बचायी चारमीनार

    • Author, आदेश कुमार गुप्त
    • पदनाम, खेल पत्रकार, बीबीसी हिंदी के लिए

वैसे तो आईपीएल में किसी की शतकीय पारी जीत की गारंटी मानी जाती है, लेकिन उसके बाद विरोधी टीम का भी बल्ला चल जाए तो उस पर पानी भी फिर सकता है.

कुछ ऐसा ही शुक्रवार को हुआ जब संजू सैमसन के नाबाद 102 रनों की शतकीय पारी की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 198 रन बनाए.

इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स मेज़बान सनराइजर्स हैदराबाद से पांच विकेट से हार गई.

मैच शुरू होने से पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा था कि वह अधिक से अधिक रन बनाकर मैच बचाने की कोशिश करेंगे.

लेकिन जब डेविड वार्नर का बल्ला बोले तो राजस्थान का हल्ला क्या करता. डेविड वार्नर ने केवल 37 गेंदों पर नौ चौके और दो छक्कों की मदद से 69 रन बनाए.

उनके जोड़ीदार जॉनी बेयरस्टो ने भी बखूबी साथ देते हुए 28 गेंदों पर छह चौके और एक छक्के से सजी 45 रनों की पारी खेली.

इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर चारमीनार के शहर हैदराबाद में अपनी टीम की नींव मज़बूत कर दी.

यह साझेदारी राजस्थान की आंधी से हैदराबाद का सूरज डूबने से भी बचा गई. बची-खुची कसर विजय शंकर के 35 और राशिद खान के नाबाद 15 रनों ने पूरी कर दी.

राशिद खान ने जोफ्रा ऑर्चर की तेज़ गेंदों पर 19वें ओवर में पांचवी गेंद पर चौका और छठी गेंद पर छक्का लगाकर मैच जिताकर ही दम लिया.

राशिद ख़ान के अलावा यूसुफ पठान भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे.

हार के बाद राजस्थान के कप्तान रहाणे ने निराशा जताते हुए कहा कि उनके गेंदबाज़ों ने अच्छी गेंदबाज़ी की लेकिन वार्नर और दूसरे बल्लेबाज़ों ने भी शानदार बल्लेबाज़ी की.

वार्नर ने इससे पहले पहले मैच में भी कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ 85 रन बनाए थे, लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद छह विकेट से हार गई थी.

ख़ैर अब हैदराबाद की जीत का खाता खुल गया है.

टॉस जीतना और सैमसन का शतक दोनों बेकार गए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवर में केवल दो विकेट खोकर 198 रन बनाए.

वैसे राजस्थान रॉयल्स की शुरूआत ठीक नहीं रही क्योंकि जोस बटलर केवल पांच रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर बोल्ड हो गए.

इसके बाद तो जैसे नवाबों की नगरी हैदराबाद में राजस्थान की आंधी चल पड़ी.

सलामी बल्लेबाज़ और कप्तान अजिंक्य रहाणे को दूसरे विकेट के लिए साथ मिला संजू सैमसन का.

इन दोनों बल्लेबाज़ो ने दूसरे विकेट के लिए 119 रनों की साझेदारी की.

दूसरे विकेट के रूप में अजिंक्य रहाणे 70 रन बनाकर शाहबाज़ नदीम की गेंद पर मनीष पांडेय को हाथों कैच हुए.

उसके बाद विकेट पर बेन स्टोक्स आए.

संजू सैमसन और स्टोक्स ने केवल चार ओवर में तीसरे विकेट के लिए नाबाद 64 रन जोड़े.

बेन स्टोक्स 16 रन बनाकर नाबाद रहे.

लेकिन जलवा रहा संजू सैमसन का जिन्होंने आईपीएल-12 का पहला शतक जमाते हुए नाबाद 102 रन बनाए.

इस दौरान सैमसन ने केवल 55 गेंदों का सामना करत हुए 10 चौके और चार छक्के लगाए.

राहुल द्रविड़ की भूमिका

यह संजू सैमसन का आईपीएल में दूसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने साल 2017 में केवल 63 गेंदों पर 102 रन बनाकर उस सीज़न का पहला शतक जमाया था.

तब संजू दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेलते थे. यह उनका टी-20 क्रिकेट में पहला शतक था.

अपने पहले शतक से पहले संजू सैमसन का उच्चतम स्कोर 87 रन था. यह 87 रनों की पारी उन्होंने साल 2015-16 में झारखंड के ख़िलाफ़ मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में खेली थी.

संजू सैमसन केवल बल्लेबाज़ ही नहीं है, वह उम्दा विकेटकीपर भी हैं.

संजू सैमसन को साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स में जगह मिली लेकिन मैच खेलने का मौक़ा नहीं मिला.

आखिरकार संजू सैमसन साल 2013 में राजस्थान रॉयल्स से जुड़े और उसके बाद तो जैसे उनकी लॉटरी ही निकल पड़ी.

संजू सैमसन को सजाने सवांरने में भारत के पूर्व बल्लेबाज़ राहुल द्रविड़ का भी योगदान रहा.

वह राहुल द्रविड़ ही थे जब उन्होंने संजू सैमसन को साल 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम में जगह दिलाई थी.

तब राहुल द्रविड दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच थे.

तब संजू सैमसन दिल्ली के लिए सबसे अधिक रन बनाने वालों में तीसरे स्थान पर थे.

अजिंक्य रहाणे ने भी दिखाया दमखम

अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन ने जिस अंदाज़ में तेज़-तर्रार बल्लेबाज़ी की, उससे हैदराबाद का मज़बूत गेंदबाज़ी अटैक भी हैरान रह गया.

संजू सैमसन ने तो पारी के 17वें ओवर में, जिसे भुवनेश्वर कुमार ने किया, उसमें सैमसन ने एक छक्का और चार चौके लगाते हुए 24 रन ठोक डाले.

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 55 रन खर्च किए और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला.

राशिद ख़ान ने फिर भी केवल 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

जो भी हो, जब जीत मिल जाए तो फिर गेंदबाज़ी महंगी हो या किफायती, क्या फ़र्क पड़ता है. जीत के बाद हैदराबाद के खिलाड़ी, हैदराबादी बिरयानी के साथ जश्न मनाने में कामयाब रहे.

शनिवार को आईपीएल में दो मुक़ाबलें खेले जाएंगे.

पहला मैच किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस के बीच मोहाली में और दूसरा मैच दिल्ली में मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)