You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
छह उंगलियों वाली स्वप्ना का गोल्डन सफर
- Author, टीम बीबीसी हिन्दी
- पदनाम, नई दिल्ली
जकार्ता में चल रहे एशियन गेम्स में भारत की स्वप्ना बर्मन ने गोल्ड जीतकर एक नया इतिहास रच दिया है.
एशियन गेम्स के हेप्टाथलॉन में पहली बार भारत को गोल्ड मिला है. लेकिन 21 साल की स्वप्ना बर्मन के लिए ये सब इतना आसान नहीं था.
रिक्शा चालक की बेटी स्वप्ना के पैरों में कुल 12 उंगलियां है. इसके बावजूद भी वो गोल्ड लाने में सफल रही.
अमूमन पैरों में छह उंगलियां हो तो आम जीवन में मुश्किल नहीं आती, लेकिन एक खिलाड़ी के लिए छह उंगलियों के साथ दौड़ना उतना भी आसान नहीं होता. स्वप्ना के लिए तो ये सफर कुछ ज्यादा ही मुश्किल भरा रहा.
क्या ये एक बीमारी है?
भारत में अकसर छह उंगलियों वालों के लिए एक मिथक प्रचलित है. उनको भाग्यशाली माना जाता है. जाने अनजाने स्वप्ना ने इस मिथक को सही साबित भी किया है. वैसे ये कोई बीमारी नहीं है.
हाथ या पैर में अतिरिक्त उंगली होने को साइंस की भाषा में पॉलिडैक्टिली कहते हैं.
किसी भी इंसान में पॉलिडैक्टिली जन्म के समय से होता है. डॉक्टरों के मुताबिक़ हाथ या पैर में छह उंगलियां होने से रोजमर्रा के काम में बहुत अधिक फ़र्क नहीं पड़ता.
दिल्ली के प्राइमस हॉस्पिटल में हड्डियों के डॉक्टर कौशल कुमार कहते हैं, "इसका कारण म्यूटेशन होता है. यानी जन्म के समय किसी जीन की बनावट में तब्दीली आ जाना."
पॉलिडैक्टिली के कई प्रकार होते हैं.
1. हाथ या पैर में केवल अतिरिक्त सॉफ्ट टिश्यू की वजह से भी जन्म के समय पांच के बजाए छह उंगलियां देखने को मिल सकती हैं.
डॉ कौशल के मुताबिक़, "इस तरह के अतिरिक्त टिश्यू को जन्म के ठीक बाद धागा बांधकर हटाया जा सकता है. लेकिन ऐसा किसी डॉक्टर की देखरेख में ही करना चाहिए. धागा लगा कर सॉफ्ट टिश्यू को हटाना सुनने में जितना आसान लगता है, दरअसल करने में उतना ही मुश्किल है. डॉक्टरों के देख रेख में न करने पर परिणाम उल्टा पड़ सकता है."
2. पॉलिडैक्टिली के दूसरे प्रकार में हाथ और पैर की पांच उंगलियों के साथ बिना हड्डियों के मांस का बड़ा टुकड़ा निकला होता है, जो आकार में किसी उंगली के समान ही दिखता है.
डॉ कौशल कहते हैं, "ऐसे मामलों में सर्जरी के अलावा इसका कोई इलाज नहीं होता यानि सर्जरी से ही अतिरिक्त उंगली को अलग किया जा सकता है.''
लेकिन सर्जरी कब करना है और कब नहीं इसका फ़ैसला भी सर्जन पर छोड़ देना चाहिए. कई मामलों में बचपन में हटा देना सही होता है, कई मामलों में डॉक्टर बच्चे के बड़ा होने तक इंतजार करते हैं.
3. तीसरा प्रकार सबसे जटिल होता है- जिसमें पांच उंगलियों के बाद जो छठी उंगली होती है उसमें टिश्यू के साथ साथ हड्डी भी होती है. ऐसे मामले में लोगों को थोड़ी परेशानी आ सकती है.
आम तौर पर इस तरह की सर्जरी के लिए हड्डियों के डॉक्टर के पास ही जाना पड़ता है.
छह उंगलियों के साथ स्वप्ना का सफ़र
स्वप्ना बर्मन के दोनों पैरों में छह-छह उंगलियां हैं. उनकी पॉलिडैक्टिली तीसरे प्रकार की है, जिसमें छठी उंगली में मांस भी है और हड्डी भी.
अब तक उन्होंने इसे निकलवाया नहीं है. डॉक्टरों की मानें, तो छह उंगलियों के साथ दौड़ना मुश्किल नहीं है, लेकिन इसके लिए अलग तरह के जूतों की ज़रूरत पड़ती है.
लेकिन अलग जूतों के लिए स्वप्ना को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.
स्वप्ना आर्थिक रुप से कमज़ोर परिवार से आती हैं. स्वप्ना के पिता रिक्शा चलाते थे. लेकिन 2013 में उन्हें स्ट्रोक आया था. तब से वो बिस्तर पर पड़े हैं.
फिलहाल उनकी मां चाय के बागान में काम करती हैं, जिससे उनका परिवार चलता है. घर पर इतने पैसे नहीं थे कि स्वप्ना के लिए अलग तरह के जूतों का इंतजाम कर पाते. स्वप्ना के परिवार में माता-पिता के आलावा एक बड़े भाई असित बर्मन और उनकी बीवी हैं.
स्वप्ना की भाभी ने बीबीसी को बताया, "स्वप्ना को दौड़ने में कभी कोई दिक्कत नहीं हुई. बस अफसोस रहा तो उनके जूतों का. दुकान में जब भी जूते खरीदने जाते, तो उनके साइज़ के जूते पंजे में कभी फिट नहीं बैठते थे. पंजों की चौड़ाई ज्यादा होने की वजह से लंबाई में फिट होने वाले जूते में उन्हें दौड़ने में तकलीफ़ होती थी."
तो इस तकलीफ़ का तोड़ कैसे ढ़ूंढा?
इस सवाल के जवाब में उनकी भाभी कहती हैं कि पैर में फिट जूतों के लिए काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ट्रेनिंग से लेकर गेम तक, कई बार जूतों की वजह से वो चुनी नहीं जाती थी. कई डॉक्टरों से सलाह ली, पर जब जूतों के लिए पैसे नहीं थे तो फिर इलाज के लिए कहां से जमा करती. लेकिन आज मेरी छोटी बहन विदेश से अपने जूते ऑर्डर पर मंगवाती है.
सफ़दरजंग अस्पताल के स्पॉर्ट्स इंजरी सेंटर के पूर्व डायरेक्ट डॉक्टर दीपक के मुताबिक़ पॉलिडैक्टिली कोई विकलांगता नहीं है. जरूरी नहीं इसके होने से सबको परेशानी हो.
अपने 25 साल के करियर के बारे में बताते हुए वे कहते हैं कि मैंने अपने करियर में केवल दो ऐसे स्पोर्टस पर्सन देखे हैं, जिनके पैरों में छह उंगलियां थी.
उनमें से एक फुटबॉलर थे, लेकिन वो इस वजह से नहीं आए थे कि उसकी छह उंगली थी बल्कि वो इस वजह से आए थे क्योंकि उन्हें चोट लगी थी.
वे ये भी बताते हैं कि कई बार ऑर्डर देकर इसके लिए जूते बनवाए जा सकते हैं जो थोड़े चौड़े हो.
किन हस्तियों की हैं छह उंगलियां?
भारतीय सिनेमा के जानेमाने कलाकार ऋतिक रोशन के एक हाथ में भी दो अंगूठे हैं.
और मशहूर टॉक शो की एंकर ओपरा विनफ्रे के भी पैरों में 11 उंगलियां थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)