You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ्रेंच ओपन में क्यों बैन हुई सेरेना विलियम्स की ये ड्रेस
टेनिस की दुनिया की सबसे मशहूर खिलाड़ी सेरेना विलियम्स की ड्रेस सुपरहीरो कैटसूट को अगले साल फ्रेंच ओपन में प्रतिबंधित कर दिया गया है.
आसान शब्दों में कहें तो 23 बार ग्रैंड स्लेम जीत चुकीं सेरेना विलियम्स आने वाले दिनों में फ्रेंच ओपन के दौरान काले रंग की अपनी ख़ास पोशाक नहीं पहन पाएंगी.
सेरेना विलियम्स ने हाल ही में कहा है कि जब इस बार वे फ्रेंच ओपन में ये ख़ास पोशाक पहनकर शामिल हुईं तो उन्हें सुपरहीरो जैसी अनुभूति हुई.
फ्रेंच ओपन ने क्यों लगाया प्रतिबंध
फ्रांसीसी टेनिस फेडरेशन के अध्यक्ष बरनार्ड ग्यूडिसेलि ने टेनिस मैगज़ीन से बातचीत में कहा है, "आगे से ये ड्रेस स्वीकार नहीं की जाएगी. मुझे लगता है कि ये चीज़ बहुत आगे चली गई है. आपको जगह और खेल का सम्मान करना होगा."
ग्यूडिसेलि ने फ्रेंच ओपन के दौरान खिलाड़ियों के लिए बनाए गए ड्रेस कोड से जुड़े नियमों को उजागर नहीं किया है.
हालांकि, उन्होंने कहा है कि इस ड्रेस कोड के नियम विंबलडन जितने कड़े नहीं होंगे जहां पर खिलाड़ियों को सिर्फ़ सफ़ेद कपड़े पहनने की इजाज़त होती है.
वह कहते हैं कि यद्यपि 2019 के लिए ड्रेस की योजना बनाई जा चुकी है और एफ़एफ़टी ने पोशाक बनाने वाली संस्थाओं से उनकी डिज़ाइन मांगी है.
कैटसूट को लेकर क्या कहती हैं सेरेना
36 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने दावा किया था है कि उनकी इस पोशाक ने उन्हें ब्लड क्लॉट्स की समस्या से उबरने में मदद की जिसकी वजह से बच्चे को जन्म देते समय उन्हें ज़िंदगी-मौत का सामना करना पड़ा था.
बच्ची को जन्म देने के बाद सेरेना के फेफड़ों में ख़ून के थक्के बन गए थे और प्रसव के पहले हफ़्ते में उनके चार ऑपरेशन करने पड़े थे.
सेरेना की सिज़ेरियन डिलीवरी हुई थी. माँ बनने के बाद वो तक़रीबन एक हफ़्ते तक अस्पताल में रही थीं और उसके बाद छह हफ़्ते तक घर के बिस्तर पर.
सेरेना ने पिछले साल सितंबर में अपनी बेटी को जन्म देने के बाद इस साल मई महीने में ग्रैंड स्लैम टेनिस में शुरुआत की थी.
अप्रैल, 2017 में जब वो मैटर्निटी लीव पर गईं, तब उनकी रैंकिंग वर्ल्ड नंबर 1 थी. इस समय सेरेना की रैंकिंग 26 है.
तीन बार की विजेता ने अपने तीनों राउंड में कैटसूट पहना था लेकिन इसके बाद चौथे राउंड में मारिया शारापोवा के ख़िलाफ़ खेलते हुए चोट के चलते बाहर आना पड़ा था.
उन्होंने अपनी इस ड्रेस को नई माओं को समर्पित किया था.
सेरेना विलियम्स सातवें यूएस ओपन ख़िताब के लिए सोमवार से अपना अभियान शुरू कर रही हैं जहां पहले राउंड में उनका मुक़ाबला पोलेंड की 60वीं वरीयता की माग्दा लिनेट से होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)