हार्दिक की गेंद के सामने धराशायी हुए इंग्लिश बल्लेबाज़

इंग्लैंड में नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैड की टीम 161 रनों पर ऑल आउट हो गई.

मैच के पहले दिन भारत ने 307 रन बनाए थे और आज 329 पर पहली पारी खत्म की थी. इंग्लैड के 161 रनों पर सिमटने के बाद भारत 168 रनों से आगे है.

पिछले दो सालों में ये तीसरी बार है जब इंग्लैंड ने किसी सेशन में सभी 10 विकेट खो दिए हों.

आज के हीरो रहे हार्दिक पांड्या जिन्होंने 5 विकेट लिए. जो रूट को भी उन्होंने 16 रनों पर ही आउट कर दिया. वहीं भारत के लिए पहला टेस्ट खेल रहे 20 साल के ऋषभ पंत ने 5 कैच लपके.

इंग्लैंड के लिए सबसे ज़्यादा 39 रन बनाए बटलर ने जो बुमराह की गेंद पर कैच दे बैठे. वहीं ब्रॉड बिना खाता खोले ही हार्दिक पांड्या की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए.

भारत की पारी

भारत की तरफ़ से कप्तान विरोट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज़्यादा रन बनाए. कोहली ने 97 और रहणे ने 81 रनों की अच्छी पारी खेली.

हार्दिक पांड्या ने कमाल की गेंदबाजी की. पंड्या ने 6 ओवर में एक मेडन के साथ 28 रन देकर पांच विकेट झटके. अश्विन और ईशांत शर्मा को भी दो-दो विकेट मिले.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)