इस मैदान पर 29 साल में नहीं हारा है ऑस्ट्रेलिया

डेविड वॉर्नर

इमेज स्रोत, Getty Images

ऐशेज सिरीज़ के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया.

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 170 रनों का लक्ष्य था. डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रॉफ़्ट की जोड़ी की शानदार बल्लेबाज़ी के चलते ऑस्ट्रेलिया ने बिना विकेट गंवाए 173 रन बनाकर जीत हासिल की.

डेविड वॉर्नर 87 और बैनक्रॉफ़्ट 82 रन बनाकर नाटआउट रहे.

वॉर्नर-बैनक्रॉफ़्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इस टेस्ट के पहले तीन दिन बेहद रोमांचक रहे थे. इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 302 रन बनाए जबकि दूसरी पारी में टीम महज 195 रन बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 328 रन बनाए. इस पारी में शानदार शतक बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया. स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में नाटआउट 141 रन बनाए थे.

इस जीत के साथ ही बीते 29 साल से ब्रिसबेन के गाबा मैदान में ऑस्ट्रेलिया ने कोई मुक़ाबला नहीं गंवाया है.

पांच टेस्ट मैचों की इस सिरीज़ का दूसरा मैच दो दिसंबर से एडिलेड में शुरू होगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)