अश्विन-जड़ेजा-ईशांत की तिकड़ी ने श्रीलंका को समेटा

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Getty Images

भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार से नागपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका की पहली पारी 205 रनों पर सिमट गई.

दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 11 रन बना लिए थे. मुरली विजय 2 रन और चेतेश्वर पुजारा 2 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारत को एकमात्र झटका के एल राहुल(7 रन) के रूप में लगा.

इससे पहले. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया, लेकिन श्रीलंकाई बल्लेबाज़ अपने कप्तान के फ़ैसले पर ख़रे नहीं उतर सके.

श्रीलंका को पहला झटका 20 रन के स्कोर पर लगा, जब ईशांत शर्मा ने सलामी बल्लेबाज़ सदीरा समरविक्रमा (13 रन) को चेतेश्वर पुजारा के हाथों कैच आउट कराया. जल्द ही श्रीलंका को दो झटके और लगे, जिससे उसका स्कोर 60 रन पर तीन विकेट हो गया.

भारत बनाम श्रीलंका

इमेज स्रोत, twitter/Bcci

करुणारत्ने-चांदीमल की साझेदारी

मुश्किल में घिरती दिख रही श्रीलंकाई पारी को दिमुथ करुणारत्ने और कप्तान चांदीमल ने संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई.

ईशांत ने करुणारत्ने को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. इसके बाद नियमित अंतराल में श्रीलंका के विकेट गिरते रहे. श्रीलंकाई टीम का निचलेक्रम के बल्लेबाज़ भारतीय स्पिनर आर अश्विन और रविंद्र जडेजा की फिरकी के आगे टिक नहीं पाए.

भारत बनाम श्रीलंका

इमेज स्रोत, Twitter/bcci

श्रीलंका की तरफ से सबसे ज़्यादा 57 रन चांदीमल ने बनाए जबकि करुणारत्ने ने 51 रनों की पारी खेली.

भारत के लिए आर अश्विन ने चार जबकि जडेजा और ईशांत ने तीन-तीन विकेट झटके.

भारत बनाम श्रीलंका

इमेज स्रोत, Twitter/bcci

भारतीय टीम ने इस टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. शिखर धवन की जगह टीम में मुरली विजय, भुवनेश्वर कुमार की जगह रोहित शमा और मोहम्मद शमी की जगह ईशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है.

कोलकाता में खेला गया सिरीज़ का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)