भारत-पाक मैच: 'मैच है बस और इसे जीतना है'

    • Author, इरम अब्बासी
    • पदनाम, डर्बी से, बीबीसी उर्दू संवाददाता

महिला विश्व कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान और भारत के बीच रविवार को इंग्लैंड के डर्बी में मैच होने वाला है.

पाकिस्तान के लिए ये मैच जीतना ज़रूरी है क्योंकि उसे अपने पहले दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा था जबकि भारत ने अपने दोनों मैच जीते थे.

मैच के बारे में भारतीय टीम की कप्तान मिताली राज ने बीबीसी से बात की.

उन्होंने कहा, "भारत-पाकिस्तान के मैच में उम्मीदें काफ़ी होती हैं. लोग चाहते हैं कि मैच दिलचस्प हो. मेरी टीम के लिए ये बस एक मैच है जो हमें जीतना है और विश्व कप में आगे बढ़ना है. पूर्व में जो भी हुआ उसे ले कर ऐसी मंशा बिल्कुल नहीं है कि पाकिस्तान को कैसे भी हराना है."

'आसान नहीं टूर्नामेंट'

मिताली राज कहती हैं, "टूर्नामेंट काफी कॉम्पीटीटिव है और श्रीलंका जैसी टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ बेहतर खेल चुकी है. हम किसी टीम को कम कर के नहीं आंकना चाहते."

वो कहती हैं, "हमें अपने ऊपर भरोसा ज़रूर है, लेकिन हम ओवर-कॉन्फि़डेंट नहीं है. जो टीम अच्छा खेलेगी वो जीतेगी."

भारत की बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना ने बीबीसी से ख़ास बातचीत में कहा, "कोई अगर आपको कहता है कि आपका मैच पाकिस्तान के ख़िलाफ़ है तो ये खुशी की बात है. हमारी सोच है कि हम पाकिस्तान की टीम के ख़िलाफ़ बेहतर खेल दिखा सकें और जीत सकें."

स्मृति मंधाना ने अपने आख़िरी मैच में वेस्टइंडीज के ख़िलाफ़ 108 गेंदों पर नाबाद 106 रन बनाए और प्लेयर ऑफ़ द मैच चुनी गई थीं. इससे पहले स्मृति ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ खेले गए मैच में शानदार 72 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से 90 रन बनाए थे.

स्मृति कहती हैं, "मैं जानती हूं कि पाकिस्तान की कप्तान सना मीर एक दिवसीय मैचों के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ हैं. मैं कोशिश करूंगी कि टीम के लिए ज़रूरी रन जुटा सकूं ताकि हम पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ये मैच जीत सकें."

दूसरी ओर पाकिस्तान की ओपनर आयशा ज़फ़र का कहना है कि भारत के खिलाफ मैच खेलने के लिए बैटिंग और बॉलिंग दोनों तो ज़रूरी हैं ही, लेकिन इससे बढ़कर पाकिस्तान को बेहतर फ़ील्डिंग की भी ज़रूरत है.

बीबीसी के साथ विशेष बातचीत में आयशा ज़फ़र ने कहा कि "बैटिंग को पॉलिश करना है ही, लेकिन बेहतर फ़ील्डिंग करने की ज़रूरत है ताकि कैच पकड़े जा सकें और हम भारत को हरा सकें."

पाकिस्तान का सफ़र

इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आयशा ने 8 चौकों की मदद से 77 गेंदों पर 56 रन बनाए और खेल के नाबाद रहीं. 27 जून के खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया.

आयशा का कहना है, "भारत और पाकिस्तान मैच पर शोर बढ़-चढ़ कर मचता है, लेकिन हम उसे एक मैच की ही तरह ले रहे हैं. हमें लगता है कि हम अपनी सकारात्मक सोच के साथ मैदान में अपना खेल दिखा सकता हैं."

रविवार को होने वाले मैच के बारे में सना मीर का कहना है, "हमारे लिए ये बेहद अहम मैच है क्योंकि पहला मैच हम जीतते-जीतते रह गए थे जबकि दूसरे मैच में भी हम मनचाहा खेन नहीं खेल सके थे, इसलिए निहायत ज़रूरी है कि हम इस टूनामेंट में अपनी पहली जीत अपने नाम करें. हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे. अब देखते हैं कि क्या होता है."

वो कहती हैं कि भारत के पास बेहतर और तेज़ गेंदबाज़ या स्पिनर्स हो सकते हैं, लेकिन उनके पास बेहतर ऑल राउंडर मौजूद हैं जो इस वनडे में जीतने के लिए सक्षम हैं. इसलिए मुझे लगता है कि हम बेहतर खेलेंगे और जीतने की कोशिश करेंगे.

पाकिस्तान की महिला टीम तीसरी बार विश्व कप में खेलने उतरी है जबकि भारतीय महिला टीम आठवीं बार विश्व कप में खेल रही है.

सना मीर कहती हैं, "डर्बी के मैदान को देखें तो भारत इस विश्व कप के दौरान एक बार पहले यहां खेल चुका है जबकि पाकिस्तान के लिए इस टूर्मामेंट के दौरान ये पहले मौक़ा है. हमने प्रैक्टिस के दौरान हर बात पर ध्यान देने की कोशिश की है. हवा का बहाव और फ़ील्डिंग में इससे कैसे मदद लेनी है इन सब पर भी प्रैक्टिस किया है. हमने कैच की भी काफी प्रैक्टिस की है, वो भी मैच जीतने में अहम भूमिका निभाते हैं."

उनका कहना है कि पूरी कोशिश रहेगी कि टीम बेहतर प्रदर्शन करे.

सना मीर कहती हैं कि भारत के सलामी बल्लेबाज़ों में मिताली राज का विकेट अहम होगा और मैच जीतने के लिए ज़रूरी है कि वो भारत के तीन विकेट जल्दी से जल्दी चटका लें.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)