क्रिकेट की दुनिया के वो दिग्गज जिनका दिल नायिकाओं के नाम हुआ

इमेज स्रोत, Twitter
टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ रह चुके ज़हीर ख़ान अब बॉलिंग के अलावा दूसरी ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे.
उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए 'चक दे इंडिया' फ़िल्म में नज़र आईं सागरिका घटगे के साथ शादी करने के फ़ैसले का ऐलान किया.
क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का लोहा मनवा चुके खिलाड़ियों का निजी ज़िंदगी में किसी नायिका के हाथों बोल्ड होने का ये पहला मामला नहीं है.
इससे पहले कई ऐसी जोड़ियां बनीं जिनमें क्रिकेट और मायानगरी का संगम दिखा. ऐसे ही ख़ास रिश्तों पर एक नज़र
मंसूर अली ख़ान पटौदी-शर्मिला टैगोर

इमेज स्रोत, AFP
क्रिकेट के नवाब और फ़िल्मी दुनिया की दिग्गज नायिकाओं में शुमार शर्मिला का मिलान दोस्तों के ज़रिए हुआ और परिवारों ने शुरुआत में कुछ ऐतराज़ भी जताया लेकिन जल्द ही सारे रोड़े दूर हो गए.
नवाब पटौदी का इंतक़ाल साल 2011 में हुआ. उनके और शर्मिला के तीन बच्चे हैं जिनमें से सैफ़ अली ख़ान और सोहा अली ख़ान भी बॉलीवुड में हैं.
विवियन रिचर्ड्स-नीना गुप्ता

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
अपने वक़्त की शानदार अभिनेत्रियों में गिनी जाने वालीं नीना और वेस्टइंडीज़ के बेहद आक्रामक और शानदार बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स के रिश्ते को लेकर काफ़ी बवाल मचा.
विव शादीशुदा थे जब नीना के साथ उनका अफ़ेयर शुरू हुआ. ये रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो सका. लेकिन दोनों के रिश्ते से मसाबा का जन्म हुआ जिन्हें नीना ने पाला. और आज मसाबा जानी-मानी फ़ैशन डिजाइनर हैं.
गारफ़ील्ड सोबर्स-अंजु महेंद्रू

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
कई बार मोहब्बत मुक़ाम तक पहुंचने में कामयाब रहती है और कई बार उसे मंज़िल नहीं मिलती. विंडीज़ क्रिकेट के दिग्गज सर गारफ़ील्ड सोबर्स और अंजु का रिश्ता ऐसा ही रहा.
सोबर्स बड़ा नाम थे और अंजु उन दिनों जमने की कोशिश कर रही थीं. दोनों को प्यार हुआ और कहा ये जाता है कि अंजु के परिवार ने सोबर्स को अपनाने से इनकार कर दिया.
अंत में अंजु और सोबर्स की राहें अलग हो गईं.
मोहसिन ख़ान-रीना रॉय

इमेज स्रोत, AFP
भारत-पाकिस्तान के अलावा चुनौतियों की सरहद लांघते हुए दोनों ने मोहब्बत का आशियाना सजाया. उनका प्रेम शादी तक भी पहुंचा लेकिन ज़्यादा लंबा नहीं चला.
यूं तो अभिनेत्री रीना ने अपने रिश्ते को संजोने और परिवार संभालने के लिए फ़िल्मी दुनिया का दामन छोड़ा और बाद में मोहसिन भी क्रिकेट से रुपहले पर्दे तक पहुंचे.
लेकिन जल्द ही रिश्ते से मिठास जाती रही और तलाक़ की नौबत आ पहुंची.
मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का स्टाइल मैदान के भीतर और बाहर, दोनों जगह बराबर दिखता था और इसी स्टाइल पर मरने-मिटने को कई तैयार रहती थी. लेकिन उनका दिल लगा संगीता बिजलानी से.
पहले से शादीशुदा अज़हर की ज़िंदगी में इस अफ़ेयर की वजह से काफ़ी उथल-पुथल मची लेकिन वो डिगे नहीं.
पहली पत्नी को तलाक़ देकर उन्होंने संगीता से ब्याह रचाया और 14 साल साथ रहने के बाद साल 2010 में दोनों की राहें अलग हुईं.
हरभजन सिंह-गीता बसरा

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
स्पिन और दूसरा जैसी गेंदों से बल्लेबाज़ों को छकाने वाले हरभजन सिंह भी एक हीरोइन के हाथों अपना दिल कैच करवा बैठे.
गीता और उनके रिश्ते में होने की ख़बरें कई दिन से जारी थीं लेकिन दोनों काफ़ी समय इससे इनकार करते रहे.
अंत में मामला खुल गया. शादी करने से पहले दोनों के बीच अफ़ेयर चला और फिर धूमधाम से ब्याह हुआ. और भज्जी की शादी में क्रिकेट की पिच पर दिखने वाले खिलाड़ी भांगड़ा करते नज़र आए.
युवराज सिंह-हेज़ल कीच

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
मीडिया में इस बात की ख़ासी चर्चा थी कि बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज और किम शर्मा के बीच कुछ पक रहा है लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं हो सकी. लेकिन कैंसर से जीतने के बाद जब युवराज ने अपनी प्रेमिका का नाम बताया तो सभी हैरान रह गया.
युवराज सिंह का दिल जीता हेज़ल कीच ने जो कुछ फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं. वो ब्रिटिश मॉडल हैं और बिग बॉस में नज़र आ चुकी हैं. शादी के बाद उनका नाम गुरबसंत कौर हो चुका है.
विराट कोहली-अनुष्का

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
इन जोड़ियों के अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ज़िक्र भी किया जा सकता है जो ना केवल साथ नज़र आ चुके हैं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का एक ऐलान भी कर चुके हैं.
कुछ दिन पहले दोनों की शादी की ख़बरें भी उड़ी थीं. तब उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए साफ़ किया कि अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ और होगा तो वो खुलकर बताएंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












