कोलकाता वनडे: रोमांचक मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हराया

केदार जाधव

इमेज स्रोत, Reuters

कोलकाता के इडेन गार्डेन में रोमांचक वनडे मुक़ाबले में इंग्लैंड ने भारत को 5 रन से हरा दिया है. तीन मैचों की सिरीज़ में इंग्लैंड की ये पहली जीत थी. इस तरह भारत ने सिरीज़ 2-1 से अपने नाम की.

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर 321 रन बनाए थे, जवाब में भारत 50 ओवरों में 9 विकेट पर 316 रन ही बना सका.

रोमांच से भरपूर इस मैच में मुक़ाबला तब तक भारत के पक्ष में झुकता दिख रहा था, जब तक केदार जाधव विकेट पर थे. आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी. जाधव ने वोक्स की पहली ही गेंद को एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से छह रन के लिए बाउंड्री से बाहर भेजा और अगली ही गेंद पर एक्स्ट्रा कवर पर चौका जड़ दिया. अब चार गेंदों पर छह रनों की दरकार थी. लगने लगा था कि मैच आसानी से भारत की झोली में आ जाएगा.

युवराज सिंह

इमेज स्रोत, Reuters

लेकिन तीसरी और चौथी गेंद पर जाधव कोई रन नहीं बना सके और पाँचवीं गेंद पर लंबा शॉट खेलने के फेर में डीप प्वाइंट इलाक़े में बिलिंग्स के हाथों लपके गए.

जाधव ने 75 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 90 रनों की पारी खेली.

सिरीज़ में लगातार तीसरी बार पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 300 से अधिक का स्कोर बनाया था.

इडेन गार्डेन में भारत के लिए जीत का परचम लहराना कतई आसान नहीं था.

पुणे में जहाँ कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव ने आराम से टीम को जीत दिलाई, वहीं कटक में युवराज और धोनी ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया था.

लेकिन इडेन में कहानी बदली हुई थी. पहले दो मैचों के हीरो कोहली, युवराज और धोनी पैवेलियन लौट चुके थे. 32 ओवर हो चुके थे और भारत पाँच विकेट गंवाकर 173 रन बना सका था.

ऐसे में स्टेडियम में दर्शकों का जोश ठंडा सा पड़ता दिख रहा था, विकेट पर टिके थे हार्दिक पांड्या और केदार जाधव.

दोनों ने फिर से उम्मीद की किरण दिखाई और पार्टनरशिप को 100 के पार पहुँचाया.

पांड्या और जाधव ने छठे विकेट के लिए 104 रनों की अहम साझेदारी की.

जेसन रॉय

इमेज स्रोत, Reuters

पांड्या 43 गेंदों में 4 चौकों और दो छक्कों की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुए.

इससे पहले, भारत की सलामी जोड़ी एक बार फिर नाकाम रही. अजिंक्य रहाणे (1) और केएल राहुल (11) सस्ते में ही आउट हो गए.

कोहली (55), युवराज (45) और धोनी (25) विकेट पर टिके, लेकिन अपनी पारियों को लंबी नहीं खींच सके.

इससे पहले, मेहमान टीम की तरफ से सबसे अधिक रन जेसन रॉय (65) ने बनाए. उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने भी अर्धशतकीय पारियां खेली.

भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या ने तीन विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने दो और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक अंग्रेज खिलाड़ी को आउट किया.

हार्दिक पांड्या

इमेज स्रोत, Reuters

इससे पहले, इंग्लैंड ने ठोस शुरुआत की और जेसन रॉय और सैम बिलिंग्स बिना नुक़सान के टीम का स्कोर 98 तक पहुँचाया.

भारत तीन मैचों की सिरीज़ में पहले ही पुणे और कटक के मुक़ाबले जीतकर 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुका है.

मेहमान टीम को पहला झटका बिलिंग्स के रूप में लगा. बिलिंग्स को रविंद्र जडेजा ने जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच आउट कराया.

बेन स्टोक्स और महेंद्र सिंह धोनी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बेन स्टोक्स और महेंद्र सिंह धोनी

थोड़ी देर बाद ही अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे जेसन रॉय भी रवींद्र जडेजा की गेंद पर आउट होकर पैविलियन लौट गए. उन्होंने 65 रन बनाए.

भारत की तरफ़ से हार्दिक पांड्या ने तीन और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए हैं.

विराट कोहली की वनडे कप्तान के रूप में ये पहली सिरीज़ है.

भारत ने टीम में एक बदलाव किया है और ओपनर शिखर धवन की जगह अजिंक्य रहाणे को टीम में शामिल किया गया है.

विराट कोहली

इमेज स्रोत, Reuters

भारतीय टीम - विराट कोहली (कप्तान), के एल राहुल, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, एमएस धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार

इंग्लैंड टीम - इयॉन मोर्गन (कप्तान) जे रॉय, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, प्लंकेट, क्रिस वोक्स, डेविड विले, जेक बाल, बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)