You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
आईसीसी के टेस्ट में भी अव्वल अश्विन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को साल का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना है. गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी भारत के लिए अहम रहे अश्विन ने इस साल भारत की ओर से कई शानदार प्रदर्शन किए हैं.
अश्विन ने इस साल भारत की ओर से 12 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 72 विकेट लिए हैं. इसी साल उन्होंने बल्ले से भी कमाल दिखाया है. उन्होंने भारत की ओर से दो शतकों समेत 612 रन बनाए हैं. उनकी बल्लेबाज़ी की औसत रही है 43.71.
इस साल कुल आठ मैचों में उन्होंने पाँच या ज़्यादा विकेट लिए हैं, जबकि तीन टेस्ट मैच में उन्होंने 10 या ज़्यादा विकेट लिए हैं. अश्विन ने इस साल 12 टेस्ट मैच खेले और इन 12 टेस्ट मैचों में से नौ में भारत विजयी रहा.
भारतीय उप-महाद्वीप की पिचों पर उनकी बॉलिंग 'क़ातिलाना' है. एक पारी में पांच विकेट लेना जैसे उनकी आदत. और दुनिया के सभी बल्लेबाज़ उनकी वेरिएशन और चालाकी के आगे मात खा रहे हैं.
कप्तान विराट कोहली अश्विन को टेस्ट टीम का 'बेशक़ीमती खिलाड़ी' बता चुके हैं. हाल ही में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ ख़त्म हुई सिरीज़ में अश्विन ने फिर अपने बल्ले और गेंद से कमाल दिखाया.
पांच विकेट लेने के मामले में सबसे आगे
भारत के गेंदबाज़ी आक्रमण की रीढ़ बनकर उभरे अश्विन ने अब तक 44 टेस्ट की 82 पारियों में 248 विकेट लिए हैं. उनकी औसत 24.96 है. उन्होंने अपने करियर में 24 बार पांच विकेट लिए हैं और तीन बार 10 विकेट.
एक बार पाँच विकेट लेने के मामले में पहले पायदान पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन हैं, जिन्होंने 133 मैचों में 67 बार पांच या उससे ज़्यादा विकेट लिए हैं.
एशिया में अश्विन का सामना करना कितना मुश्किल है, इसकी तस्दीक़ आंकड़े करते हैं. कम से कम 100 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की बात करें, तो अश्विन- इमरान ख़ान और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाज़ों पर भी भारी पड़ते हैं.
एशियाई पिचों पर पांच विकेट लेने के मामले में अश्विन, वक़ार यूनुस (14), इमरान ख़ान (12) और वसीम अकरम (11) से आगे हैं. घर की बात करें, तो वो और धारदार दिखते हैं.
कोहली ने बताया स्मार्ट और इंटेलीजेंट
न्यूज़ीलैंड से टेस्ट सिरीज़ के दौरान भारतीय टीम के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि अगर आप दुनिया के सबसे असरदार खिलाड़ियों की बात करें, तो अश्विन टॉप तीन में गिने जाएंगे.
कोहली ने कहा था, "भारतीय टीम के लिए अश्विन शानदार हैं. वो खेल की बढ़िया समझ रखते हैं. वो स्मार्ट और इंटेलीजेंट हैं और ये उनकी बल्लेबाज़ी में भी झलकता है. टेस्ट टीम में अश्विन जैसा खिलाड़ी बेशक़ीमती हैं."
अगर कोहली उनकी बैटिंग के भी क़ायल हैं, तो इसकी वाजिब वजह है. वो बल्लेबाज़ के रूप में भी टीम इंडिया के लिए बेहद क़ीमती साबित हो रहे हैं.
44 मैच की 62 पारियों में अश्विन ने 1816 रन बनाए हैं. औसत 35 के क़रीब है, जो शानदार है.
अश्विन टेस्ट मैच में चार शतक और 10 अर्धशतक जड़ चुके हैं. ख़ास बात ये है कि वो सिर्फ़ रन नहीं बना रहे, बल्कि अहम मौक़ों पर टिककर खेल रहे हैं और मुख्यधारा के बल्लेबाज़ या पुछल्ले, दोनों के साथ मिलकर टीम को स्थायित्व देने का गुर सीख गए हैं.
गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल कर रहे अश्विन अगर आगे भी इसी तरह का खेल जारी रखते हैं, तो हम ये कहने की हिम्मत जुटा सकते हैं कि भारतीय टीम को वो ऑलराउंडर मिल गया है, जिसकी तलाश लंबे वक़्त से थी.
कम से कम टेस्ट के लिए तो ऐसा कहा ही जा सकता है.