You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जसप्रीत बुमराह ने ब्रॉड के ओवर में ऐसा क्या किया कि फैन्स को याद आए युवराज सिंह
भारतीय क्रिकेट टीम के एक फैन कार्तिक चौधरी शनिवार को कप्तान जसप्रीत बुमराह की बल्लेबाज़ी पर फिदा हो गए.
उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज़ स्टुअर्ट ब्रॉड की दो तस्वीरों को लेकर एक ट्वीट किया.
चौधरी ने लिखा, "हम इन दो तस्वीरों के बीच बड़े हुए हैं. "
उन्होंने हैशटैग के साथ 'युवी' और 'बुमराह' भी लिखा.
उन फैन्स के लिए इतनी सी बात एक कहानी की तरह थी, जिन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में शनिवार को जसप्रीत बुमराह को ब्रॉड के 18वें ओवर का सामना करते देखा और वो 2007 वर्ल्ड ट्वेंटी-20 में ब्रॉड के ही ख़िलाफ़ युवराज सिंह को छह छक्के जड़ते भी देख चुके हों.
युवराज सिंह की बराबरी
बुमराह लगभग युवराज सिंह की बराबरी पर पहुंच गए. अपनी स्विंग और सीम गेंदबाज़ी के लिए दुनिया में मशहूर हो चुके बुमराह ने शनिवार को बल्ले से वो कमाल किया जो उनके पहले टेस्ट क्रिकेट में कोई और बल्लेबाज़ नहीं कर पाया था.
ब्रॉड के इस ओवर में भारतीय टीम ने कुल 35 रन बटोरे. ये टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज़्यादा रन का नया रिकॉर्ड है. इसके पहले ये रिकॉर्ड ब्रायन लारा और जॉर्ज बैली के नाम था. इन दोनों ने एक ओवर में 28 रन बनाए थे.
बुमराह ने भारतीय पारी के 84वें ओवर में ब्रॉड को निशाने पर लिया.
पहली गेंद पर चौका जड़ा. दूसरी गेंद वाइड थी और बाउंड्री के बाहर चली गई. इस पर भारतीय टीम को कुल पांच रन मिले.
अगली गेंद नो बॉल थी जिसे बुमराह ने हवा के रास्ते बाउंड्री के बाहर भेजा. खाते में जुड़े कुल सात रन. अगली तीन गेंदों पर उन्होंने लगातार तीन चौके जमाए.
ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर एक रन बटोरा. इस तरह ओवर में कुल 35 रन बने. इनमें से 29 रन बुमराह के खाते में जुड़े.
बुमराह के साथ दूसरे छोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे मोहम्मद सिराज. अपने कप्तान के कमाल पर वो पिच पर भी खिलाखिला उठे. उनकी हंसी भी फैन्स को भा गई.
सूरज कुमार नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, 'मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं.'
पत्रकार विवेक सिंह ने बुमराह के कमाल पर पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन ट्वीट किया.
लेकिन, ज़्यादातर फैन्स को करीब डेढ़ दशक पहले का युवराज सिंह का धमाल याद आ गया.
19 सितंबर 2007 को पहले वर्ल्ड ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के दौरान युवराज सिंह ने इंग्लैंड के ख़िलाफ मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड के ही एक ओवर में छह छक्के जड़ दिए थे.
युवराज सिंह ने उस मैच में सिर्फ़ 16 गेंदों पर 58 रन बनाए थे. इनमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे.
वहीं, बुमराह ने शनिवार को 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. उनकी इस पारी ने भारत को 400 रन के पार पहुंचने में मदद की.
भारतीय टीम ने एक वक़्त 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत ने 146 रन और रवींद्र जडेजा ने 104 रन बनाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचने में मदद की.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)