You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
टीचर का 'जुगाड़' वायरल, सोशल मीडिया पर तारीफ़
कोरोना महामारी के कारण स्कूल बंद हैं, ऐसे में शिक्षक बच्चों को ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं.
इसकी अपनी चुनौतियां हैं, कहीं इंटरनेट की स्पीड कम है तो कहीं गणित, साइंस जैसे मुश्किल विषयों को ब्लैकबोर्ड पर न पढ़ा पाने की शिक्षकों की मजबूरी.
ऐसे में एक अध्यापिका ने ऑनलाइन क्लास के लिए हैंगर, कुर्सी, कपड़े की कतरन से ट्राइपॉड बना दिया.
शिक्षिका के इस जुगाड़ का चर्चा सोशल मीडिया पर हो रहा है. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर शेयर हो रही है, लोग उसकी तारीफ़ कर रहे हैं.
भारतीय वन सेवा की अधिकारी सुधार रमन ने ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा है, "इस तस्वीर में बहुत अधिक सकारात्मकता और उम्मीद है. कैमिस्ट्री की इस टीचर का कमिटमेंट देखिए."
शिक्षिका मौमिता बी ने तक़रीबन एक हफ्ते पहले इस वीडियो को लिंक्डइन पर शेयर किया था. उन्होंने लिखा था, "क्योंकि मेरे पास ट्राइपॉड नहीं था इसलिए मैंने अपने घर से ऑनलाइन क्लास लेने के लिए भारतीय जुगाड़ बना दिया."
उन्होंने अपने फ़ोन को कपड़े टांगने वाले हैंगर से बांध दिया. उन्होंने इसे रस्सी के सहारे प्लास्टिक की कुर्सी और छत से बांध दिया और इस तरह ट्राइपॉड तैयार किया.
लिंक्डइन पर उनका ये वीडियो वायरल हो गया है. ये वीडियो दो लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और 600 से अधिक लोगों ने इस पर टिप्पणी भी की है.
लिंक्डइन पर एक यूज़र ने लिखा, "मैडम, इसे देखकर हमने ये समझा और सीखा है कि संसाधनों का रोना कभी भी समस्या को नहीं सुलझाता. अगर हमारे पास उसे करने की प्रेरणा है तो समस्या ख़ुद ब ख़ुद सुलझा जाएगी."
मौमिता ने भी यूज़र्स को जवाब देते हुए लिखा है, "मेरा एकमात्र मक़सद क्लासरूम का माहौल तैयार करना था. ताकि बोर्ड के ज़रिये छात्रों को ऐसा माहौल दे सकूँ कि उन्हें फ़ायदा हो."
ट्विटर पर भी शिक्षिका के इस जुगाड़ की ख़ूब तारीफ़ हो रही है.
एक ट्विटर यूज़र ने इस वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "मुझे नहीं पता कि ये कहाँ हुआ और किसने किया. लेकिन इस तस्वीर ने मेरा दिन बना दिया. एक टीचर उपलब्ध संसाधनों के दम पर ऑनलाइन क्लास ले रही है. इस तस्वीर में कितना जुनून दिखाई दे रहा है."
निशा राय नाम की एक यूज़र ने लिखा है, "जहाँ चाह है, वहाँ राह है."
जेम्स कैंडी ने ट्वीट किया, "इस संकल्प को सलाम"
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)