You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
कोरोना लॉकडाउन: दूरदर्शन बनाम नेटफ्लिक्स, रात 9 बजे 9 मिनट की MEME कहानी #SOCIAL
कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है. भारत में भी मृतकों की संख्या 100 को पार कर गई है. भले ही एक तरफ़ डर का माहौल है लेकिन दूसरी तरफ़ कुछ उम्मीदें और मुस्कुराने के पल भी हैं.
भारत समेत पूरी दुनिया में लोग ऐसे ही मुस्कुराने के पलों को तलाश रहे हैं. लेकिन अगर बात सोशल मीडिया की करें तो ऐसे पल मीम्स के ज़रिए भी आ रहे हैं.
मीम्स यानी एक तरह से मौजूदा हालात को किसी फ़िल्मी सीन या तस्वीरों, वीडियो के ज़रिए हल्के अंदाज़ में कहना. ये वही MEME हैं, जिन्हें कुछ लोग मेमे भी कहते हैं.
अब जब आप बीते कई दिनों से कोरोना और लॉकडाउन की वजह से शायद कुछ परेशान रहे हों. आइए आपको कुछ मीम्स और टिप्पणियां पढ़वाते हैं ताकि आपके चेहरे की मुस्कान क़ायम रहे.
कैसे मीम्स शेयर कर रहे हैं लोग?
5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए पूरे देश में लोगों ने दीये, मोमबत्तियां जलाकर डॉक्टर, पुलिस को शुक्रिया कहा.
इसी की तैयारी में मोहम्मद सलमान नाम के यूज़र ने पुराने लालटेन की तस्वीर साझा करते हुए लिखा- 9 बजे की तैयारी चालू है.
एक शख्स ने नेटफ्लिक्स पर आने वाले 'मिर्ज़ापुर' सिरीज़ का सीन शेयर करते हुए 9 बजे के पल को कुछ यूं बयां किया- शुरू मजबूरी में किए थे, अब मज़ा आ रहा है.
ट्विटर पर @Shine_Dat यूज़र ने नाना पाटेकर की तस्वीरों के ज़रिए कहा- "जब सोसाइटी वालों ने मुझे बत्ती बुझाने के लिए कहा तो मेरे भाव ऐसे थे..."
'एक सिकुलर' नाम के पैरोडी अकाउंट ने कुछ यूं देखी- 9 बजे 9 मिनट की तस्वीर.
अक्षय ने एक अभिनेत्री की मोमबत्ती वाली ड्रेस पहने तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा- कुछ एंकर और भक्तों की 5 अप्रैल की तस्वीर.
दूरदर्शन पर पुराने सीरियल्स की वापसी का असर
लॉकडाउन के बाद से दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, शक्तिमान और सर्कस जैसे पुराने सीरियल्स फिर से दिखाए जा रहे हैं.
इसका असर प्राइवेट चैनलों की ऑडिएंस पर जो हुआ हो वो हुआ ही होगा. लेकिन एक असर ऑनलाइन स्ट्रीमिंग वेबसाइट नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और हॉटस्टार पर भी हुआ है. कम से कम कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स ऐसा ही मानते हैं.
यही वजह है कि लोग दूरदर्शन VS ऑल के कुछ मीम्स भी शेयर किए जा रहे हैं.
स्वाति लिखती हैं, ''ये सारी साइट्स दूरदर्शन से कह रही होंगी- दुकान जमा रहा था. आप लोग आकर बेरोज़गार कर दिए.''
रयान बजाज ने एक गाने की लाइन शेयर करते हुए ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट्स की बात अपनी तरफ़ से कहनी चाही- "मुझसे जो नज़रें चुराने लगे हो, लगता है किसी और गली जाने लगे हो."
अमीन लिखते हैं, "ये सारी साइट्स अब दूरदर्शन से कह रही होंगी- ठीक नहीं कर रहे हो आप."
बिहारी बाबू नाम के यूज़र 'चक दे इंडिया' फिल्म का सीन शेयर करते हुए लिखते हैं- "नेटफ्लिक्स अपने दर्शकों से कह रहा है कि ऐसा उसमें क्या है, जो मुझमें नहीं है."
प्रणय ने गैंग्स ऑफ वासेपुर का एक डायलॉग शेयर करते हुए लिखा, "दूरदर्शन ऑनलाइन स्ट्रीमिंग साइट से कह रहा है... कांप काहे रही हो?"
शिल्पा दंगल फ़िल्म का डायलॉग दूरदर्शन की तरफ़ से ख़ुद कहती हैं- "दिल छोटा न कर, नेशनल लेवल के चैंपियन से हारा है."
- कोरोना वायरस: मोदी से मदद क्यों मांग रहे हैं ट्रंप?
- कोरोना वायरस लॉकडाउन प्रदूषण के मोर्चे पर एक वरदान है?
- कोरोना लॉकडाउन: बीवी को बैठाकर 750 कि.मी. साइकिल चलाने वाला मज़दूर
- कोरोना वायरस के क्या हैं लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
- कोरोना वायरसः किसी सतह पर कितनी देर ज़िंदा रहता है ये विषाणु
- कोरोना वायरस: संकट के दौर में भी ख़ुशियाँ बिखेरते ये लोग
- कोरोना वायरस: क्यों ख़तरे में हैं इलाज करने वाले डॉक्टर और नर्स
- कोरोना वायरस: क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास लॉकडाउन ही एकमात्र रास्ता था?
- कोरोना वायरस संकट के इस दौर में डॉक्टरों के घरवाले भी चिंतित हैं?
- कोरोना वायरस: क्या वाक़ई में बच्चों में संक्रमण का ख़तरा कम होता है?
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)