You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
अपनी ही राइफ़ल के ख़िलाफ़ क्यों हैं अमरीकी?
अमरीका के 40 फ़ीसदी लोगों का कहना है कि वे बंदूक रखते हैं. वहीं, 40 फ़ीसदी लोग इस बात का बचाव करते हैं कि यह उनका अधिकार है.
लेकिन शनिवार को स्कॉट पपालार्डो ने अपनी बंदूक तोड़ डाली. ऐसा करने वाले वो अकेले शख़्स नहीं हैं.
पिछले सप्ताह फ्लोरिडा के एक स्कूल में हुई गोलीबारी की घटना में 17 लोगों की मौत और कई घायल हुए थे. घटना के विरोध में युवाओं ने #NeverAgain अभियान की शुरुआत की थी.
रैली निकाल कर युवाओं ने बंदूकों से अंजाम दिए जाने वाले हिंसा पर रोक लगाने की मांग की. वे क़ानून बदले जाने की मांग कर रहे थे.
इसके बाद स्कॉट पपालार्डो ने फ़ेसबुक पर एक वीडियो जारी किया जिसमें वो एआर-15 राइफ़ल को इलेक्ट्रिक कटर से काटते नजर आ रहे हैं.
यह उसी मॉडल की राइफ़ल थी जिससे स्कूल में गोलीबारी की गई थी. इस वीडियो को 2 करोड़ 20 लाख लोगों ने देखा है.
न्यूयॉर्क में रहने वाले पपालार्डों ने बीबीसी से कहा, "फ्लोरिडा की घटना ने मुझे अंदर तक झकझोर दिया. मैं इसे पिछले साल ही इसे बेचना चाहता था. प्रदर्शन कर रहे बच्चों के चेहरे पर दर्द झलक रहे थे और उनकी कहानी ने मुझे ऐसा करने पर मजबूर कर दिया."
"मैं दूसरों से भी ऐसा करने की गुजारिश करता हूं पर इन्हें मेरी तरह काटे नहीं. मुझे पता चला है कि बंदूक को काटना एक अपराध है. मुझे इसे पुलिस स्टेशन को सौंपने को कहा गया है."
पपालार्डो के इस वीडियो ने दूसरे को भी प्रेरित किया है. मंगलवार को देबी लेंज ने फ़ेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उन्होंने पपालार्डो को धन्यवाद कहा है.
उन्होंने लिखा, "यह मेरा एआर-15 राइफ़ल है. स्कॉट पपालार्डो ने मुझे प्रेरित किया. धन्यवाद सर, मुझे यह बताने के लिए कि इसके साथ क्या करना चाहिए था. यह मेरे पास कई सालों से थी. मैं इसके साथ अब और नहीं रह सकती."
माइकल टी मर्फी ने भी मंगलवार को कुछ ऐसा ही किया. उन्होंने भी #NotMyAR और #OneLess हैशटैग के साथ एक वीडियो पोस्ट किया था.
उन्होंने अपने राइफ़ल को इलेक्ट्रिक कटर से काटने से पहले कहा, "मुझे नहीं लगता है कि इसको रखना मेरा अधिकार है. मुझे नहीं लगता है कि सरकार इस तरह के हथियार को समाज से हटाने के लिए कुछ पुख्ता काम कर रही है."
ट्विटर यूजर विल बेली ने बेटी के कहने पर अपनी बंदूक लोकल पुलिस स्टेशन को सौंप दी. उनकी बेटी को जब फ्लोरिडा की घटना के बारे में पता चला तो वो रोनी लगी. जब विल ने उन्हें बताया कि उनके पास भी ऐसी हथियार है तो उनकी बेटी ने कहा, "अब इसे हमारे साथ और नहीं रहना चाहिए."
उनके इस ट्वीट को 23 हज़ार लोगों ने पसंद किया है. बेन डिकमैन भी फ्लोरिडा की घटना के बाद अपनी राइफ़ल पुलिस स्टेशन को सौंप दी.
मंगलवार को राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सेमी ऑटोमैटिक राइफ़ल बंप स्टॉक पर प्रतिबंध लगाने संबंधी निर्देश पर हस्ताक्षर किया था, जिसका उपयोग बीते अक्टूबर में लास वेगास में आयोजित एक कन्सर्ट पर किया गया था.
इस गोलीबारी में 58 लोगों की मौत हो गई थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)