You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: 'आख़िर जडेजा ने हार्दिक के साथ ऐसा क्यों किया?'
चैम्पियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हरा दिया है.
लंदन के ओवल मैदान में खेले गए इस मैच में भारत की पूरी टीम 158 रन पर ऑल आउट हो गई. आईसीसी के किसी भी टूर्नामेंट फ़ाइनल के इतिहास में रन के हिसाब से ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है.
भारतीय सोशल मीडिया में रविवार को भारत-पाक क्रिकेट मैच के बारे में मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. मैच से जुड़े कम से कम 8 हैशटैग्स ट्रविटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.
कई लोग भारत को दुखी ना होने के संदेश दे रहे हैं तो कुछ पाकिस्तान को बधाई दे रहे हैं. कई हैं जो हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक और उनके आउट होने की बात कर रहे हैं.
दीप चंद ने लिखा, "अब आगे ये सवाल है कि आख़िर रविंद्र जडेजा ने हार्दिक के साथ ऐसा क्यों किया?"
मैच में हार्दिक पांड्या ने सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए. सैय्यद क्रिश आफताब के अनुसार, "भारतीय टीम के एक मात्र सिपाही थे हार्दिक पांड्या."
जडेजा ने गेंद एक रन के लिए खेली जिसके बाद दूसरी तरफ से हार्दिक पांड्या रन लेने के लिए दौड़ पड़े. लेकिन जडेजा की नज़र गेंद पर थी और वो चार कदम आगे जा कर क्रीज़ पर लौट आए. और इस तरह हार्दिक को पैवेलियन लौटना पड़ा.
हिटमैन नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "हार्दिक पांड्या तो बाहुबली निकले है, पर रवींद्र जडेजा कटप्पा निकले."
योयो यश सिंह ने लिखा, "खेल जीतने का जोश इस बात से पता चलता है कि आप अंत तक कितना लड़ सके. ये चीज़ भारतीय खेल में आज नहीं दिखी."
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग लिखते हैं, "शानदार जीत पर बधाई. आपने बहुत अच्छा खेला और आप जीत के हकदार हैं."
मनीष पांडेय ने लिखा, "किसी भारतीय के लिए जो बात सबसे बुरी है वो है पाकिस्तान से हार जाना. भारतीय टीम का प्रदर्शन हताश करने वाला था, इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता."
लेखर सुधींद्र कुलकर्णी ने लिखा, "पाकिस्तान को मुबारकबाद देने से आप कम भारतीय नहीं हो जाते. लेकिन पाक विरोधी बातें करने से ऐसे ज़रूर बन जाएंगे."
प्रशांत रंगास्वामी लिखते हैं, "पाकिस्तान के पास पचास फीसदी भी वो सुविधाएं नहीं हैं जो भारतीय टीम को मिली हैं. वो हर मुश्किल को पार करते हुए जीते हैं. हमें उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए."
संगीतकार विशाल ददलानी लिखते हैं, "पाकिस्तान आपने बढ़िया खेला. भारत हर टीम को बुरे दिन दिनों का सामना करना होता है. आप बुरा न महसूस करें. आप हमारे चैंपियन हैं और हम आपसे प्यार करते हैं."
वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने लिखा, "हमें खेल को बिना गोली के युद्ध की तरह देखना बंद करना चाहिए. इससे हम बेहतर भारतीय और बेहतर इंसान बन सकेंगे. "
अभिनेता रणवीर सिंह ने लिखा, "आप कुछ गेम हारते हैं कुछ जीतते हैं लोकिन आप दुनिया की महान टीम हैं. हमें आप पर गर्व है."
अभिनेता सिद्धार्थ मलहोत्रा ने लिखा, "पाकिस्तान की टीम को मुबारक हो आपने अच्छा खेला. भारत की टीम की प्रशंसा करता हूं, लेकिन आज का दिन आपका नहीं था."
अभिनेता इरफ़ान ख़ान लिखते हैं, "दिन अच्छा भी रहा और बुरा भी. हॉकी में शानदार जीत के लिए भारतीय टीम का शुक्रिया. क्रिकेट में फिर किसी और दिन देखेंगे."
आरपीजी एंटरप्राइज़ेज़ के चेयरमैन हर्ष गोयंका ने तंज कसा, "11 भारतीय लंदन के ओवल मैदान में फंसे हैं. सुषमा स्वराज जी उन्हें वहां से बचाइये."
रवि देसाई ने लिखा, "अगर आप बुरे वक्त में टीम इंडिया के साश नहीं हैं तो आपको उनकी जीत पर खुशी मनाने का कोई हक नहीं है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)