You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
सोशल: कपिल मिश्रा के केजरीवाल पर आरोपों के बाद सोशल मीडिया में चुटकियां
कपिल मिश्रा ने मंत्री पद से हटाए जाने के एक ही दिन बाद रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मीडिया से कहा-
- ''मैंने खुद देखा कि सत्येंद्र जैन केजरीवाल को दो करोड़ रुपये दे रहे हैं.
- मैंने कहा कि कैश कहां से आया, सब विधायकों को बताइए. गलती हुई है तो माफी मांगिए.
- लेकिन विधायकों की बैठक में कुछ नहीं हुआ. ये सब परसों देखा था और कल सुबह खुलकर आवाज़ उठाई.
- एक दिन का भी इंतज़ार असंभव था.''
हालांकि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आरोपों को खारिज़ किया. सिसोदिया ने कहा- "ये आरोप बेसिर-पैर के हैं. दिल्ली में पानी की मिल रही शिकायतों की वजह से कपिल को हटाया गया है.''
आम आदमी पार्टी के भीतर मचे घमासान के बाहर आने की चर्चा सोशल मीडिया पर भी है.
आप में घमासान, सोशल मीडिया पर चुटकी
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता लिखते हैं, ''अगर केजरीवाल का जनलोकपाल बिल पास हो जाता तो आज वो और जैन जेल में होते. और कपिल मिश्रा को 20 लाख रुपये मिलते.''
विकी ने लिखा, ''चार बज गए लेकिन पार्टी अभी बाक़ी है.''
ट्विटर पर भैयाजी लिखते हैं, ''जो बच्चा अपनी गुल्लक दे गया था उससे बच कर केजरीवाल जी, इस बार सिर पर फोड़ेगा!''
अर्जुन लिखते हैं, '' केजरीवाल जी, मेरे 2000 रुपये लौटाइए, जो मैंने चंदे में दिए थे.''
@RoflGandhi_ ने लिखा, ''आम आदमी पार्टी विश्व हास्य दिवस पर मनोरंजन का ख्याल रख रही है, जैसे बाकी के 364 दिन रखती है.''
आदित्य लिखते हैं, ''कपिल मिश्रा ने चूल्हा जला दिया है बस अब सारी पार्टियों को रोटियां सेंकनी है.''
बीजेपी के समर्थन में ट्वीट करने वाले हैंडल @the_raghvendra ने लिखा, ''ईमानदारी की राजनीति के व्यापक कार्य का उदाहरण. दिल्ली के जल मंत्री कपिल मिश्रा आज निर्जल हो गए.''
अपूर्व लिखते हैं, ''मैंने हमेशा आपका समर्थन किया क्योंकि मुझे लगा कि आप साधारण आदमी हैं जो भारत के लिए सपने देखते हैं. लेकिन आपने सबको धोखा दिया.''