You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
बकरे की कुर्बानी से रुकेंगे पाकिस्तान में हवाई हादसे?
पाकिस्तानी मीडिया ने हवाई जहाज़ों को हादसों से बचाने के लिए वहां बकरे की कुर्बानी की ख़बरें छापी हैं और पीआईए सोशल मीडिया में लोगों के निशाने पर आ गया है.
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के विमान के उड़ने से पहले इस्लामाबाद एयरपोर्ट के रनवे पर बकरे की कुर्बानी की एक तस्वीर ने पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर हंगामा मचाया हुआ है.
पीआईए के एक अधिकारी के हवाले से स्थानीय मीडिया में कहा गया है कि एटीआर उड़ानें शुरू करने जा रहा था और उससे पहले एक अधिकारी ने एक बकरे की क़ुर्बानी दी है. लेकिन अधिकारी ने ये भी कहा है कि प्रबंधन की ओर लिया गया फ़ैसला नहीं था.
पीआईए के अधिकारियों ने रविवार को कम दूरी की उड़ान भरने वाले ट्विन-इंजन टर्बोप्रोप विमान के टेकऑफ़ से पहले रनवे पर एक बकरे की कुर्बानी दी.
सात दिसंबर को एक विमान हादसे में 47 लोगों की मौत के बाद पिछले हफ़्ते पीआईए ने अपने सभी नौ एटीआर विमानों को उड़ाना बंद कर दिया था.
सुरक्षा उपायों पर ज़ोर देने के बजाय कुर्बानी का रास्ता अपनाने को लेकर पीआईए की आलोचना हो रही है.
पाकिस्तान तहरीक़-ए-इंसाफ़ के नेता इमरान ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है, ''हैरत है कि हम इतनी गर्त में जा रहे हैं. पीआईए, दुनिया की शीर्ष विमान कंपनियों में गिनी जाती थी और अब वो अपने विमानों की सुरक्षा के लिए बकरों की कुर्बानी दे रहा है.''
मुस्तफ़ा अज़ीज़ाबादी ने लिखा है, ''पीआईए विमानों की हालत सुधारने के बजाय, सरकार ने हर एटीआर उड़ान से पहले काले बकरे के सदक़े का हुक़्म दिया है.''
पाकिस्तान डिफ़ेंस ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है, ''दुनिया को विमान सुरक्षा में सुधार का तरीका पीआईए से सीखना चाहिए. रनवे पर काले बकरे की कुर्बानी.''
शाहजहां ज़हरी ने लिखा है, ''काले जादू से निपटने के लिए हर पीआईए उड़ान से पहले काले बकरे की कुर्बानी. सुब्हान अल्लाह.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)