You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
जुनैद जमशेद पीआईए के विमान में सफ़र कर रहे थे
पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661बुधवार को एबटाबाद के पास क्रैश हो गया.
पाकिस्तान एयरलाइन्स का ये विमान ख़ैबर पख़्तूख़्वान प्रांत के चितराल शहर से राजधानी इस्लामाबाद जा रहा था.
पाकिस्तानी सेना के मुताबिक़ उनमें कुल 48 लोग सवार थे और सभी मारे गए हैं. सेना के ज़रिए जारी बयान के अनुसार 42 मुसाफ़िर थे और चालक दल से जुड़े छह लोग थे.
विमान में पाकिस्तान के पूर्व पॉप सिंगर और धार्मिक उपदेशक जुनैद जमशेद भी थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. इस हादसे में दोनों मारे गए हैं.
जुनैद कुछ साल पहले सिंगिंग छोड़कर धार्मिक कामों में लग गए थे. पाकिस्तान में जुनैद जमशेद को 'डिस्को मुल्ला' के नाम से भी जाना जाता है.
बताया जा रहा है कि जुनैद बीते कई दिनों से चितराल गए हुए थे. जुनैद ने अपने ट्विटर अकाउंट से चितराल की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं.
जुनैद ने चार दिसंबर को किए अपने इस ट्वीट में लिखा, ''धरती पर स्वर्ग. अपने दोस्तों के साथ अल्लाह की राह पर.''
जुनैद जमेशद ने लाहौर से इंजीनियरिंग की थी. पढ़ाई पूरी होने के बाद जुनैद जमशेद ने पहले सिविल कॉन्ट्रेक्टर और फिर कुछ वक़्त पाकिस्तानी एयरफ़ोर्स के लिए भी काम किया था.
जुनैद के सिंगिंग करियर की शुरुआत 1987 से शुरू हुई. जुनैद के इसी साल गाए हुए गाने 'दिल-दिल पाकिस्तान' और 'तुम मिल गए' हिट रहे.
1994 में जुनैद का पहला सोलो एलबम रिलीज़ हुआ. उस पार, दिल की राह पर और द बेस्ट ऑफ़ जुनैद जमेशद उनकी कुछ एलबम्स रहीं.
2004 में जुनैद जमेशद ने म्यूज़िक करियर को अलविदा कहा. जुनैद जमशेद इसके बाद धार्मिक कामों में लगे रहे. जुनैद की कई धार्मिक वीडियो भी रिलीज़ हुईं.
जुनैद जमशेद के ख़िलाफ़ धार्मिक राजनीतिक पार्टी सुन्नी तहरीक के सदस्य मुबीन क़ादरी ने 2014 में ईशनिंदा का मामला दर्ज करवाया था.
ये मामला जुनैद जमशेद के एक आपत्तिजनक वीडियो के चलते भड़का था. जिसकी वजह से बाद में जुनैद जमशेद को माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)