BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 30 जनवरी, 2008 को 17:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भारत, मध्य-पूर्व में इंटरनेट सेवाएँ बाधित
इंटरनेट
कहा जा रहा है कि नेटवर्क सामान्य होने में 10 से 15 दिन लग जाएँगे
भूमध्यसागर में पड़े अंतरराष्ट्रीय केबल नेटवर्क में तकनीकी ख़राबी आने के कारण भारत और मध्य-पूर्व में इंटरनेट नेटवर्क में तकनीकी दिक्कतें पेश आ रही हैं.

जानकारों का कहना है कि समुद्र के नीचे बिछाए गए केबल नेटवर्क को दुरूस्त करने में हफ़्ते भर तक का समय लग सकता है.

मिस्र के दूरसंचार मंत्रालय का कहना है कि भूमध्यसागर में एक केबल कट गया है जिससे देश का 70 फ़ीसदी इंटरनेट नेटवर्क प्रभावित हुआ है. भारत के कुल नेटवर्क का 60 फ़ीसदी हिस्सा प्रभावित हुआ है.

ब्रितानी कंपनी ब्रिटिश एयरवेज का कहना है कि नेटवर्क में आई गड़बड़ी से कॉल सेंटरों का कामकाज प्रभावित हुआ है.

कुछ स्थानों से अंतरराष्ट्रीय टेलीफ़ोन कॉल करने में भी दिक्कतें पेश आ रही हैं. इसके लिए टेलीफ़ोन लाइनों का रूट बदला जा रहा है.

मंत्रालय का कहना है कि ये पता नहीं चला है कि केबल कैसे कटा.

उसका कहना है कि इंटरनेट सेवाओं को सुचारू रूप से चालू होने में कई दिन लग जाएंगे.

भारत में भी इंटरनेट सेवाएँ इस केबल की वजह से प्रभावित हुईं हैं.

विदेश संचार निगम लिमिटेड (वीएसएनएल) ने एक बयान में कहा है,'' मिस्र में केबल के कट जाने से भारत में इंटरनेट सेवाएँ प्रभावित हुईं हैं.''

सेवाएँ प्रभावित

वीसीएनएल का कहना है कि दूसरे केबल की मदद लिए जाने से ज्यादातर सेवाएँ सामान्य हो गईं हैं.

 भारत में ब्रैंडविथ में 50 से 60 फ़ीसदी की कटौती की गई है. बुधवार की रात से सीमित गति की सेवाएँ बहाल कर दी गई हैं लेकिन पूरी क्षमता से इंटरनेट सेवा बहाल होने में 10 से 15 दिन लग जाएँगे
राजेश चाहरिया

लेकिन इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष राजेश चाहरिया ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि भारत में बैंडविथ में 50 से 60 फ़ीसदी की कटौती की गई है.

उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि बुधवार की रात से सीमित गति की सेवाएँ बहाल कर दी गई हैं लेकिन पूरी क्षमता से इंटरनेट सेवा बहाल होने में 10 से 15 दिन लग जाएँगे.

एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना था कि इससे भारत के कई ऑउटसोर्सिंग कारोबार प्रभावित हुए हैं.

मिस्र और भारत के अलावा सउदी अरब, बहरीन, क़तर और कुवैत में भी इंटरनेट सेवाएँ प्रभावित हुईं हैं.

कुवैत में गल्फ़नेट इंटरनेशनल कंपनी ने इंटरनेट की गति धीमी होने के लिए अपने उपभोक्ताओं से माफ़ी मांगी है.

सऊदी अरब, कुवैत और बहरीन में भी उपभोक्ता इंटरनेट सेवा की गति धीमी होने की शिकायत कर रहे हैं.

यू-ट्यूब'नेट पर नियंत्रण नहीं'
गूगल के विंट सेफ़ का कहना है कि इंटरनेट पर नियंत्रण ठीक नहीं होगा.
नेट पर नकेल
दुनिया भर में इंटरनेट को ख़तरा मानने वाली सरकारें वेबसाइटों को रोक रही हैं.
इंटरनेट पर 'दूसरा जन्म'
अगर आप मौजूदा ज़िंदगी से ख़ुश नहीं हैं तो दूसरा जन्म ले सकते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
अब डॉट एशिया भी उपलब्ध होगा
09 अक्तूबर, 2007 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>