|
आज रात होगा पूर्ण चंद्र ग्रहण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खगोलशास्त्रियों ने अपनी गणना के आधार पर बताया है कि शनिवार की रात पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा. यह पूरा चंद्र ग्रहण अफ्रीका, यूरोप और पश्चिमी एशिया में देखा जा सकेगा. यह ग्रीनिच मान समयानुसार रात 8 बजकर 18 मिनट पर शुरु होगा और 10.45 से 12 बजे के बीच चन्द्रमा पूरी तरह से ढक जाएगा. ग्रहण के समय केवल वही रोशनी चन्द्रमा की सतह तक पहुंचेगी जो पृथ्वी के वायुमंडल से छन कर जाती है. इससे चन्द्रमा लाली लिया हुआ दिखाई देगा. यह ग्रहण समूचे यूरोप, अफ़्रीका, दक्षिण अमरीका और अमरीका और कनाडा के पूर्वी हिस्सों से दिखाई देगा. ब्रिटन की रॉयल ऐस्ट्रोनोमिकल सोसायटी के प्रवक्ता रॉबर्ट मैसी कहते हैं कि ग्रहण बड़े ही आकर्षक होते हैं. लेकिन इस बार यह घटना और भी रोमांचक है क्योंकि जो चन्द्रमा दूधिया रंग का दिखाई देता है वह लाली लिए होगा. ऐसा आभास होगा जैसे मंगल ग्रह अचानक पृथ्वी के पास खिसक आया हो. चन्द्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य, पृथ्वी और चन्द्रमा तीनों एक सीध में आ जाते हैं. पृथ्वी की छाया चन्द्रमा पर पड़ती है और सूर्य की रोशनी उस तक नहीं पहुंच पाती. सोसायटी फ़ॉर पॉपुलर ऐस्ट्रोनोमी के रॉबिन स्केगैल को आशा है कि इस बार का ग्रहण सचमुच चमत्कारी होगा. अगर बादल न आए तो चन्द्रमा की कलाएं देखना बड़ा ही मोहक लगेगा. | इससे जुड़ी ख़बरें दुनिया ने देखा सूर्यग्रहण का नज़ारा29 मार्च, 2006 | विज्ञान चंद्र ग्रहण को लेकर उत्सुकता13 मई, 2003 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||