BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 20 जून, 2006 को 04:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आने वाली पीढ़ियों के लिए ख़ास व्यवस्था
नॉर्वे में तहखाने की जगह
परियोजना को लगभग सौ देशों का समर्थन है
नॉर्वे के पहाड़ो में एक ऐसा तहखाना बनाने पर काम शुरु हो गया है जिसमें दुनिया में पाई जाने वाली हर फ़सल के बीज, एक बीज बैंक के तौर पर रखे जाएँगे.

इसका मकसद ये है कि यदि दुनिया में कोई बड़ी आपदा से महाविनाश होता है तब भी मनुष्यों की आने वाली पीढ़ियों के लिए ये बीज उपलब्ध रहें.

इस परियोजना को लगभग सौ देशों का समर्थन हासिल है.

इस तहखाने को स्वाबार्ड टापू के एक पहाड़ को खोदकर बनाया जा रहा है और ये जगह पूरी तरह बर्फ़ में जमी हुई है.

ज़मीन से लगभग तीन सौ मीटर नीचे बनाया जाने वाला इस तहखान के दरवाजे बुलेट-प्रूफ़ यानि गोली इत्यादि से भेदे नहीं जा सकेंगे.

इसमें दुनिया भर से लगभग तीस लाख बीजों की क़िस्में होंगी जो इस समय दुनिया में विभिन्न जगहों पर बीज बैंकों में रखी गई हैं.

नॉर्वे के कृषि मंत्री का कहना था कि यदि पौधों की बीमारियों से, परमाणु युद्ध से या फिर जलवायु परिवर्तन के कारण खाद्य पदार्थों की फ़सलें पूरी तरह नष्ट भी हो जाती हैं तो ये आने वाली पीढ़ियों के लिए बीज बैंक का काम करेगा.

संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन का अनुमान है कि अब तक कृषि की फ़सलों की 75 प्रतिशत जीन विविधता ख़त्म हो चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
बीटी कपास से बढ़ी उपज
07 फ़रवरी, 2003 | विज्ञान
जीन समृद्ध कपास को मंज़ूरी
26 मार्च, 2002 | पहला पन्ना
भारत में बिकेगी नई नस्ल की कपास
07 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>