|
सीआईए जासूसों से मिलिए इंटरनेट पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के एक अख़बार ने ख़बर छापकर सनसनी फैला दी है कि अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए के जासूसों के बारे में मामूली इंटरनेट सर्च के ज़रिए जानकारी हासिल की जा सकती है. शिकागो ट्रिब्यून नाम के अख़बार का कहना है कि डेटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियाँ फीस लेकर ऐसी जानकारियाँ उपलब्ध कराती हैं. समाचारपत्र का कहना है कि उनके पास ऐसे ढाई हज़ार लोगों की सूची है जो सीआईए में काम करते हैं, इनमें से कई लोग ख़ुफ़िया एजेंट भी हैं. शिकागो ट्रिब्यून की हेडलाइन है--'इंटरनेट ब्लोज़ सीआईए कवर' यानी इंटरनेट ने खोली सीआईए की पोल, अख़बार का कहना है कि गुप्तचरों के बारे में जानकारी उतनी गुप्त नहीं है जितनी समझी जाती है. अख़बार का कहना है कि अगर आप इंटरनेट पर जानकारियाँ ढूँढना जानते हैं तो जासूस भी आपकी पकड़ से बाहर नहीं हैं. शिकागो ट्रिब्यून वर्जीनिया में तीन कमरों के एक नए फ्लैट में रहने वाली महिला का उदाहरण दिया है, अख़बार का कहना है कि यह महिला किसी आम महिला की ही तरह हैं लेकिन ख़ास बात ये है कि वे सीआईए की एजेंट हैं. अगर कोई व्यक्ति सरकारी डेटा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों में से किसी एक ग्राहक है तो उसे पता चल सकता है कि यह महिला यूरोप के कई अमरीकी दूतावासों में तैनात रही हैं. शिकागो ट्रिब्यून ने महिला का नाम सीआईए के अनुरोध पर गुप्त रखा है लेकिन अख़बार का कहना है कि ऐसी ढेर सारी जानकारियाँ इंटरनेट पर खुलेआम उपलब्ध हैं. सीआईए ने इस बारे में कहा है कि वह गोपनीयता और जानकारियों की सुरक्षा बढ़ाने की दिशा में काम चल रहा है. सीआईए ने स्वीकार किया कि इंटरनेट के इस ज़माने में किसी व्यक्ति की पहचान को छिपाए रखना एक बहुत ही मुश्किल काम है. | इससे जुड़ी ख़बरें क्यों बनते हैं कंप्यूटर वायरस?30 सितंबर, 2003 | विज्ञान वायरस मामले में गिरफ़्तारी29 अगस्त, 2003 | विज्ञान ईमेल से फैलता नया वायरस20 अगस्त, 2003 | विज्ञान इंटरनेट को नया ख़तरा 14 जून, 2003 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट की आड़ में वायरस20 मई, 2003 | विज्ञान इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||