BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 02 मार्च, 2006 को 21:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुइयाँ चुभो कर माइग्रेन का इलाज
सिरदर्द
माइग्रेन पुरुषों से ज़्यादा महिलाओं को परेशान करता है
जर्मनी में हुए एक अध्ययन के अनुसार एक्यूपंक्चर माइग्रेन यानि सिरदर्द में दवा के जैसा असर करता है.

जर्मन विशेषज्ञों ने बार-बार होने वाले सिरदर्द से परेशान 900 रोगियों पर प्रयोग कर पाया कि सूई से उपचार की चीनी विधि एक्यूपंक्चर से बड़ी तादाद में माइग्रेन के रोगियों को फ़ायदा होता है.

यहाँ तक कि एक्यूपंक्चर का नाटक करने भर से भी बहुत से रोगियों को लाभ हुआ.

ताज़ा अध्ययन की रिपोर्ट मेडिकल जर्नल लांसेट में छपी है.

यदि ब्रिटेन की बात करें तो यहाँ की 15 फ़ीसदी आबादी माइग्रेन से प्रभावित है. इनमें से दो तिहाई हिस्सा महिलाओं का है.

माइग्रेन का दौर एक बार में 72 घंटे तक रह सकता है. और प्रभावित लोगों को साल में औसत 13 बार माइग्रेन के दौर से गुजरना पड़ता है.

अध्ययन

जर्मनी में अध्ययन के दौरान पाया गया कि तीनों विधियों से उपचार का सकारात्मक असर देखा गया, यानि सामान्य दवाओं से उपचार, एक्यूपंक्चर विधि से उपचार और एक्यूपंक्चर के नियमों से अलग हट कर सूइयाँ चुभो कर किया गया उपचार.

अध्ययन में शामिल रोगियों का छह सप्ताह तक इलाज किया गया, और 23 से 26 सप्ताह बाद उनकी दोबारा जाँच की गई.

एक्यूपंक्चर उपचार कराने वालों में से 47 प्रतिशत ने कहा कि उन्हें इलाज से फ़ायदा हुआ है. सामान्य दवाओं से उपचार कराने वालों में से 40 प्रतिशत ने फ़ायदा होने की बात की, जबकि सूइयाँ चुभो कर एक्यूपंक्चर के एहसास के साथ इलाज कराने वालों में से 39 प्रतिशत ने उपचार का लाभ होने की बात की.

लांसेट न्यूरोलॉजि में अनुसंधान रिपोर्ट लिखते हुए डॉ. हांस क्रिस्टोफ़ डाइनर कहते हैं कि परिणामों की स्पष्ट व्याख्या संभव नहीं हो पा रही है कि तीनों तरह के इलाज किस तरह असर करते हैं.

उन्होंने कहा कि डॉक्टर माइग्रेन के इलाज में एक्यूपंक्चर को शामिल करते हैं या नहीं, यह उन्हीं पर छोड़ देना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सर्जरी से माइग्रेन का इलाज
18 अगस्त, 2003 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>