|
नए यान के प्रक्षेपण को तैयार नासा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने कहा है कि वो अगले महीने नए अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की योजना बना रहा है. कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना के बाद नासा का यह पहला अंतरिक्ष अभियान होगा. सोमवार को एक स्वतंत्र समीक्षा समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कोलंबिया दुर्घटना के बाद सुरक्षा से जुड़े जो सुझाव दिए गए थे उनमें से ज्यादातर पर नासा ने अमल किया है लेकिन अभी भी कुछ गंभीर ख़तरे बने हुए हैं. इस रिपोर्ट के बाद अब नासा ने कहा है कि वह जुलाई महीने में नए अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण करने की योजना बना रहा है. नासा के प्रमुख माइकल ग्रीफिन ने अमरीकी कांग्रेस से कहा कि तैयारियां अच्छी चल रही हैं. संभव है कि अगले महीने की 13 तारीख से लेकर 31 तारीख के बीच नए अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण किया जाए. इस बारे में औपचारिक फैसला अगले दो दिनों में लिया जाएगा जब तैयारियों की पूरी समीक्षा की जाएगी. कोलंबिया दुर्घटना के बाद एक समिति लगातार नासा के कार्यों का निरीक्षण कर रही थी. समिति ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि नासा द्वारा अगले महीने डिस्कवरी अंतरिक्ष यान के प्रक्षेपण की योजना पर उन्हें आपत्ति नहीं है लेकिन अभी भी नासा को सुरक्षा संबंधी कुछ प्रस्तावों पर और काम करने की ज़रुरत है. समिति के एक सदस्य जोसेफ़ कुज्जूपोली ने कहा " हमें लगता है कि डिस्कवरी अभियान सुरक्षित है. " समिति के अनुसार नासा को अंतरिक्ष यान के बाहर के टैंक से मलबा निकालने, मलबे से होनेवाले ख़तरे को कम करने और मरम्मत से जुडे क्षेत्र में और काम करना होगा. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||