BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 सितंबर, 2004 को 02:40 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ज़्यादा वज़न, हृदय रोगों का ख़तरा ज़्यादा
News image
जीवनशैली सुधार कर हृदय रोग से बचा जा सकता है
विशेषज्ञों के अनुसार जिन बच्चों का वज़न ज़्यादा होता है उन्हें 65 साल की उम्र से पहले दिल का दौरा पड़ने का ख़तरा पाँच गुना ज़्यादा रहता है.

यह चेतावनी विश्व हृदय दिवस पर दी गई है.

रविवार को दुनिया के लगभग सौ देशों में हृदय दिवस मनाया जा रहा है.

इस अवसर पर विशेषकर विकासशील देशों में मोटापे के दुष्प्रभाव के बारे में चिन्ता जताई गई है.

चिन्ता इस बात पर है कि बच्चों की जीवनशैली ऐसी होती जा रही है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकर है.

आंकड़े बताते हैं कि ब्रिटन में 10 साल की उम्र वाले तीन बच्चों में से एक बच्चा ज़रूरत से ज़्यादा मोटा है जिसकी वजह से दिल की बीमारी जैसी गंभीर बीमारियाँ कम उम्र में ही हावी होने लगती हैं.

व्यायाम का महत्व

इसका एक बड़ा कारण व्यायाम की कमी को माना गया है.

वर्ल्ड हार्ट फाउन्डेशन का अनुमान है कि दो तिहाई बच्चे शारीरिक रूप से उतने सक्रिय नहीं हैं जितना उन्हें स्वस्थ रहने के लिए होना चाहिये.

वे फल और सब्ज़ियां उतना नहीं खाते जितना अच्छी सेहत के लिये ज़रूरी होता है.

इसके अलावा कम उम्र में धूम्रपान की आदत बढ़ रही है.

आज की दुनिया में 25 प्रतिशत छात्र धूम्रपान करने लगते हैं और बहुत से बच्चों को यह बुरी आदत 10 साल की उम्र से ही लग जाती है.

जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ती है, उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियाँ होने लगती हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि अगर इस बारे में रवैया और आदतें नहीं बदलीं तो सन् 2010 तक विकासशील देशों में दिल की बीमारियाँ मृत्यु का सबसे बड़ा कारण बन जायेंगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>