BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जून, 2004 को 03:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूरज के सामने से शुक्र की यात्रा ख़त्म
शुक्र ग्रह
दुनियाभर के लोगों ने इस अदभुत नज़ारे का आनंद उठाया
122 साल बाद सूरज और पृथ्वी के बीच से शुक्र ग्रह की यात्रा ख़त्म हो गई है. दुनियाभर में लोगों ने इस असाधारण नज़ारे का आनंद उठाया.

छह घंटे तक इस नज़ारे को यूरोप, एशिया और अफ्रीका में देखा गया.

ज़मीन से देखने पर शुक्र काले धब्बे की तरह नज़र आया. यह नज़ारा ग्रीनिच मानक समय के मुताबिक़ सुबह पाँच बजकर बीस मिनट पर शुरू हुआ और क़रीब छह घंटे तक चला.

वैज्ञानिकों ने लोगों को पहले की चेतावनी दे थी कि इस नज़ारे को नंगी आँखों से नहीं देखना चाहिए क्योंकि इस मौक़े पर सूरज की तरफ़ सामान्य आँखों से देखने पर अंधे होने का ख़तरा था.

वैज्ञानिकों ने इस घटना का इस्तेमाल नई प्रोद्योगिकी के परीक्षण के लिए किया और ऐसे ग्रहों का पता लगाने की कोशिश की जो शुक्र के बराबर आकार के हैं और कई प्रकाश वर्ष दूर हैं.

असाधारण घटना

आठ जून को सूरज के सामने से शुक्र का गुज़रना बिल्कुल एक असाधारण मौक़ा था. क्योंकि 1882 के बाद ऐसा पहली बार हुआ.

शुक्र ग्रह
शुक्र सूरज के सामन काले धब्बे के रूप में दिखा

दूरबीन बनाए जाने के बाद से सिर्फ़ छह बार ऐसा हुआ था जब शुक्र ग्रह सूरज के सामने से होकर गुज़रा हो. ये मौक़े थे - 1631, 1639, 1761, 1874 और 1882.

इस तरह इस साल यह नज़ारा 122 साल बाद देखने को मिला और अगला 2012 में संभावित है.

इस घटना का अपना ख़ास महत्व है. 17वीं और 18वीं शताब्दी में अंतरिक्ष वैज्ञानिक सौर्य प्रणाली के कुछ बुनियादी तथ्यों पर काम करने के लिए इस घटना का इस्तेमाल किया करते थे.

इसके सहयोग से वे पृथ्वी और सूरज के बीच की दूरी पता लगाने में कामयाब हुए थे जो क़रीब 14 करोड़ 96 लाख किलोमीटर है.

6 दिसंबर 1631 को ऐसी पहली घटना की भविष्यवाणी करने वाले वैज्ञानिक थे जोहन्नस केपलर लेकिन वह यह नज़ारा देखने से पहले ही गुज़र गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>