BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 23 फ़रवरी, 2004 को 18:18 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीका रच रहा है एक और पृथ्वी
ऐसी दिखेगी पृथ्वी
पृथ्वी के प्रतिरुप में मैदान और पहाड़ सब कुछ वास्तविक जैसे होंगे
अमरीकी सेना भविष्य में संसार में होने वाले संघर्षों के लिए अपनी ओर से तैयारी के रूप में, धरती का एक प्रतिरूप रच रही है.

वास्तव में यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होगा जो वास्तविकता का अहसास कराएगा.

इस कृत्रिम धरती में वास्तविक धरती की ही तरह लम्बाई-चौड़ाई और उतार-चढ़ाव का सही अनुपात में प्रयोग किया जाएगा.

इस सॉफ़्टवेयर की धरती को कंप्यूटर-गेम बनाने वाली कम्पनी 'देयर' तैयार कर रही है, जो वर्तमान में कंप्यूटर खेलों के शौकीनों के लिए धरती के प्रतिरूप की रचना कर रही है.

आगामी सितम्बर महीने तक धरती कंप्यूटर में भर दी जाएगी.

एक बड़ी तस्वीर

अमरीकी सेना अपनी इस महत्त्वाकांक्षी योजना से भावी युद्धों के लिए रणनीति तैयार किया करेगी क्योंकि उसके विचार में आने वाले दिनों में युद्ध पूर्व-नियोजित होंगे और छोटे पैमाने पर हुआ करेंगे.

इस परियोजना की सूचना देयर कम्पनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रॉबर्ट जीहौर्सैम ने होमलैन फ़ैड नामक वेबसाइट पर प्रकाशित एक साक्षात्कार में दी है.

सैनिक
अमरीका को लगता है कि आने वाले दिनों के युद्ध बहुत नियाजित होंगे

उन्होंने बताया कि यह कृत्रिम धरती कोई खेल न होकर एक ऐसा "विराट् बहु-उद्देश्यीय सतत पर्यावरण" प्रस्तुत करेगी, जो यथार्थ जगत् की भौतिक वातावरण के अत्यंत निकट होगा.''

इस कृत्रिम धरती में भारी सैनिक साज़-सामान से लड़े जाने वाले युद्धों की बजाय मानवीय व्यवहार पर बल दिया जाएगा. रॉबर्ट जीहौर्सैम ने बताया कि युद्ध इस खेल का एक भाग तो होगा, लेकिन अमरीकी सेना इसके माध्यम से गुप्तचरी, गश्त, योजना निर्माण और स्थान विशेष के लोगों के साथ मिलकर काम करने जैसी चीज़ों के अभ्यास करेगी.

इसमें ऐसे उपकरण भी होंगे, जिनसे प्रशिक्षक और शिक्षार्थी अपनी कारगुज़ारी की समीक्षा करते हुए यह मालूम कर सकेंगे कि किसी कृत्रिम अभ्यास के दौरान उनकी प्रगति कैसी रही.

विस्तार

देयर द्वारा तैयार की जाने वाली इस कृत्रिम धरती में अमरीका अपने पूरे भौगोलिक विस्तार के साथ प्रदर्शित होगा, ताकि अगर कोई इसका भ्रमण करना चाहे, तो इसके एक छोर से चलकर दूसरे तक जा सके.

जहाँ तक वनों, वनस्पति और जीवों की बात है, वे सब फ़िलहाल इस कृत्रिम धरती पर नहीं रचे जा रहे हैं. अगर पूरे विवरण के साथ कोई स्थान रखा गया है, तो वह है कुवैत नगर.

देयर कम्पनी अमरीकी सेना के शोधकर्त्ताओं के सहयोग से इस बात का ज़रूर ध्यान रख रही है कि आवश्यक होने पर इसमें लोगों की भीड़ और वाहनों को जोड़ा जा सकेगा.

इस कृत्रिम धरती का पहला उपयोग अमरीकी सेना के वे सार्जेंट और कनिष्ठ अधिकारी करेंगे, जो इस समय इराक़ में तैनात हैं.

इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>