|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीगल2 का सिग्नल नहीं आया
ब्रिटेन का विशाल रेडियो टेलीस्कोप अंतरिक्ष यान बीगल2 के किसी सिग्नल को हासिल करने में नाकाम रहा है. क्रिसमस के दिन तड़के बीगल2 को मंगल की सतह पर उतरना था लेकिन अभी तक पता नहीं कि इस यान की स्थिति क्या है. वैज्ञानिकों को उम्मीद थी कि बीगल2 से कोई सिग्नल मिलेगा जिससे यह पता चल सकेगा कि वह सही सलामत तरीक़े से मंगल पर उतर गया है. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है जिससे ब्रितानी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों में निराशा दिख रही है लेकिन उन्होंने अभी तक उम्मीद नहीं छोड़ी है. इससे पहले एक अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का एक यान भी बीगल के किसी सिग्नल को पकड़ पाने में नाकाम रहा था.
वैज्ञानिकों का कहना है कि जब नासा का अंतरिक्ष यान मार्स ओडिसी अगली बार शुक्रवार को मंगल के ऊपर से गुज़रेगा तब शायद कोई सिग्नल मिल सके. बीगल2 को मंगल ग्रह पर जीवन के लक्षणों का पता लगाने के लिए भेजा गया था. बीगल2 को ब्रितानी अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने तैयार किया है और इसे यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी ने छोड़ा है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||