|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भूटान में मोबाइल सेवा को लेकर उत्साह
भूटान में प्राचीन बौद्ध परंपराएँ अभी भी ज़िंदगी के हर क्षेत्र में दिख जाती है. लेकिन अगर किसी अत्याधुनिक सेवा की शुरुआत पारंपरिक बौद्ध पूजा के हो तो निश्चय ही यह एक बड़ी बात है. पिछले दिनों भूटान में ऐसा ही हुआ. वहाँ देश की पहली मोबाइल सेवा की शुरुआत पारंपरिक रीति-रिवाज़ के साथ की गई. ग्रामीण इलाक़ो वाले इस देश के लिए यह निश्चय ही एक ऐतिहासक दिन था. भूटान टेलीकॉम के प्रबंधक निदेशक सांगेय तेनज़िंग कहते हैं, "यदि दुनिया बदल रही है तो फिर भूटान क्यों नहीं बदले?" उन्होंने कहा कि मोबाइल संचार सेवा की शुरुआत से भूटान के हर वर्ग ख़ास कर व्यवसायी समुदाय को बहुत लाभ होगा. राजधानी थिम्पू में इन दिनों मोबाइल फ़ोन चर्चा के सबसे लोकप्रिय विषय बने हुए हैं. लेकिन मोबाइल सेट और इसके उपयोग के लिए लिया जाने वाला शुल्क, दोनों ही आम भूटानियों की पहुँच से बाहर हैं. और शायद इसलिए मोबाइल फ़ोन भूटान में सबसे नए स्टेटस सिम्बल के रूप में उभर कर सामने आया है. जिनके पास पैसा है वो नए-नए मोबाइल फ़ोन सेट ख़रीदने की होड़ में लगे हैं. इसलिए मोबाइल फ़ोन बेचने वाली दुकानों के कर्मचारी हमेशा व्यस्त दिखते हैं. लेकिन हर जगह नेटवर्क उपलब्ध नहीं होने की समस्या महंगे फ़ोन ख़रीदने वालों के लिए कष्टकारी है. राजधानी थिम्पू और कुछ अन्य शहरों के बाहर की आबादी को तो जैसे मोबाइल संचार क्रांति की भनक भी नहीं है. ग्रामीण भूटान के लिए अभी भी माइक्रोवेव संचार केंद्र ही संदेशों के आदान-प्रदान के एकमात्र साधन हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||