BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 30 नवंबर, 2003 को 01:01 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ग़रीब देशों का गैसों के उत्सर्जन में कमी पर ज़ोर
गर्म होती धरती
कंप्यूटर से तैयार गर्म होती धरती का मॉडल

संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी मानते हैं कि अनेक ग़रीब देशों ने ग्रीन हाउस गैसों के उत्सर्जन को कम करने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है.

हालांकि अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण संधि अभी प्रभावी नहीं हो पायी है.

ये बात संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण परिवर्तन पर आयोजित सम्मेलन की कार्यकारी सचिव जोक वेलेर- हंटर ने कहीं.

क्योतो संधि पर हस्ताक्षर करनेवाले देशों का सम्मेलन एक से 12 दिसंबर तक इटली के मिलान शहर में हो रहा है जहाँ पर पर्यावरण परिवर्तन के संबंध में अब तक उठाए गए क़दमों की समीक्षा की जाएगी.

क्योतो संधि उस समय प्रभावी हो जाएगी जब इस पर हस्ताक्षर करने वाले 55 इसकी पुष्टि कर देंगे.

संयुक्त राष्ट्र अधिकारी ने बीबीसी को बताया,"अब तक 119 देशों ने इस संधि की पुष्टि कर दी है और मेरा मानना है कि वे इस पर अमल करने के लिए क़दम उठाएँगे."

क्योतो संधि

सन 2001 में मोरक्को में बातचीत के लंबे दौर के बाद मौसम परिवर्तन और धरती के बढ़ते तापमान पर क्योतो संधि को लागू करने पर सहमति हो गई थी.

 अब तक 119 देशों ने इस संधि की पुष्टि कर दी है और मेरा मानना है कि वे इस पर अमल करने के लिए क़दम उठाएँगे

संयुक्त राष्ट्र की अधिकारी

क्योतो संधि में 40 औद्योगिक देशों पर ग्रीन हाउस गैसों का उत्सर्जन कम करने के लिए कहा गया है.

ग्रीन हाउस गैसों में ख़ासतौर से कार्बन डाइऑक्साइड को वैज्ञानिक धरती के बढ़ते तापमान के लिए मुख्य रूप से ज़िम्मेदार मानते हैं.

इस संधि में कहा गया है कि हर देश सन् 2012 तक उत्सर्जन का स्तर 1990 के स्तर से 5.2% तक घटाएगा.

लेकिन दुनिया में ग्रीन हाउस गैसों का सबसे बड़ा उत्सर्जक अमेरिका इस संधि को मानने से इनकार करता आया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>