BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 12 नवंबर, 2003 को 03:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चेहरा बदलना आसान हुआ
ऑपरेशन करते सर्जन
अन्य अंगों की तरह चेहरा भी बदला जा सकेगा

विज्ञान की दुनिया में एक नई क्रांति का संकेत है नया चेहरा लगाना.

मतलब यह कि गुर्दे, दिल, आँखों और अन्य अंगों की तरह अब चेहरा भी बदला जा सकेगा.

ब्रिटेन के डॉक्टरों का कहना है कि जबसे इस तरह की ख़बरें फैली हैं, कम से कम दस मरीज़ों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.

फ़्रांस और अमरीका के सर्जनों का कहना है कि वे किसी मरे हुए व्यक्ति का चेहरा ऐसे व्यक्ति के शरीर पर लगा सकते हैं जिसका चेहरा किसी वजह से बिगड़ गया हो.

जनसमर्थन ज़रूरी

लेकिन ब्रितानी डॉक्टरों का कहना है कि इससे पहले कि वह इस विवादास्पद प्रक्रिया को आगे बढ़ाएँ, उन्हें लोगों का समर्थन चाहिए.

किसी मृत व्यक्ति का चेहरा जीवित इंसान को लगाने का ख़याल एक साल पहले प्लास्टिक सर्जनों को आया था.

उस समय लंदन के रॉयल फ़्री अस्पताल के एक प्लास्टिक सर्जन पीटर बटलर ने एक सम्मेलन में कहा था कि यह प्रक्रिया कुछ महीने में ही संभव हो जाएगी.

 जब तक सभी मामलों पर बहस नहीं हो जाती उसके डॉक्टर इस काम को आगे नहीं बढ़ाएँगे.

अस्पताल के प्रवक्ता

सर्जन कहते हैं कि अब वह ऐसे मुक़ाम पर पहुँच गए हैं जहाँ यह कोई नामुमकिन बात नहीं रही है.

उनका कहना है कि कुछ ऐसी दवाइयाँ ईजाद कर ली गई हैं जिनसे यह संभव हो पाया है.

इस तकनीक के तहत किसी मरे हुए इंसान के चेहरे की मांसपेशियाँ और त्वचा निकाल कर किसी जीवित व्यक्ति के चेहरे पर लगा दी जाएंगी.

सर्जन हालाँकि यह स्वीकार करते हैं कि इस मामले से कई नैतिक और मनोवैज्ञानिक मुद्दे जुड़े हुए हैं.

इंगलैंड का रॉयल कॉलेज ऑफ़ सर्जन्स अगले हफ़्ते इस बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित करने जा रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इससे एक सार्वजनिक बहस शुरू होने में मदद मिलेगी.

रॉयल फ़्री अस्पताल के प्रवक्ता ने ज़ोर दिया है कि जब तक सभी मामलों पर बहस नहीं हो जाती, डॉक्टर इस काम को आगे नहीं बढ़ाएँगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>