BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
क्लिक करें और आशीर्वाद पाएँ
घर बैठे अपने पसंद के तरीके से प्रार्थना का ये अनूठा उदाहरण है.
आप अपने पापों का प्रायश्चित भी कर सकते हैं.

अब आपको प्रार्थना के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा जाने के लिए समय न मिले तो परेशान न हों,ये सुविधाएं घर बैठे मिल सकतीं हैं.

जी हाँ, मुंबई की एक कलाकार ने एक ऐसी कंप्यूटर वेबसाइट बनाई है जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले अपने अराध्य से ऑनलाइन ही आशीर्वाद ले सकते हैं.

फिर चाहे आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, या किसी भी देवी देवता को मानते हों.

भारत में अपने तरह के इस नए काम को अंजाम देने का काम किया है मुंबई की शिल्पा गुप्ता ने.

इसके ज़रिए वेबसाइट में उपलब्ध अलग अलग धर्मों के विकल्प से आप अपने धर्म का चुनाव कर सकते हैं.

उसके बाद आप फ़िलहाल मुंबई में अपने धर्म से संबंधित कार्यक्रमों, प्रवचनों इत्यादि की विडियो देख सकते हैं.

साथ ही आप अपना सिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर टिका कर आशीर्वाद ले सकते हैं और चाहें तो आशीर्वाद की एक प्रति आप प्रिंटर से छाप भी सकतें हैं.

'ब्लेस्ड-बैंडविड्थ.नेट' नामक इस वेबसाइट को बनाने वाली शिल्पा की आयु सिर्फ़ 26 वर्ष है.

उन्होंने ये काम 'टेट गैलरीज़ नेट' की 'नेट आर्ट साइट' के लिए ये रोचक काम किया है.

इस वेबसाइट पर जाने वाले लोगों के पास हिंदुत्व, इस्लाम, इसाइयत, सिख धर्म के अलावा बौद्ध धर्म का विकल्प भी है.

'तत्काल शांति और खुशी'

इस वेबसाइट का संकल्प है 'इंस्टैंट पीस ऐंड हैप्पिनेस' यानी 'तत्काल शांति और खुशी'.

आशीर्वाद की हार्ड कॉपी
आप आशिर्वाद की एक हार्ड कॉपी ले सकते हैं.

ये वेबसाइट मुंबई के धार्मिक स्मारकों में श्रद्धालुओं को परोक्ष( वर्चुअल) आशीर्वाद देने का काम करता है.

उन्हें इस बात की प्रेरणा भी दी जाती है कि वे अपने पसंदीदा अराध्य या पंडित की तरह कपड़े भी पहन सकते हैं.

यही नहीं, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने पापों का प्रायश्चित यानी 'कंफ़ेशन' करने का अवसर भी उपलब्ध है.

इस काम के लिए एक पाप स्वीकार करने की डायरी या कंफ़ेशन डायरी की व्यवस्था है जिसमें पापों की अलग अलग श्रेणी बनाई गईं हैं.

छोटे पाप, मध्यम वर्गीय पाप और बड़े वर्गों के पापों की इन श्रेणियों में अपने पापों का वर्णन करने के लिए आप गॉड.एक्स नामक साइट से फ़ॉर्म की प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>