| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
क्लिक करें और आशीर्वाद पाएँ
अब आपको प्रार्थना के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च या गुरुद्वारा जाने के लिए समय न मिले तो परेशान न हों,ये सुविधाएं घर बैठे मिल सकतीं हैं. जी हाँ, मुंबई की एक कलाकार ने एक ऐसी कंप्यूटर वेबसाइट बनाई है जिससे इंटरनेट का इस्तेमाल करने वाले अपने अराध्य से ऑनलाइन ही आशीर्वाद ले सकते हैं. फिर चाहे आप किसी भी धर्म को मानने वाले हों, या किसी भी देवी देवता को मानते हों. भारत में अपने तरह के इस नए काम को अंजाम देने का काम किया है मुंबई की शिल्पा गुप्ता ने. इसके ज़रिए वेबसाइट में उपलब्ध अलग अलग धर्मों के विकल्प से आप अपने धर्म का चुनाव कर सकते हैं. उसके बाद आप फ़िलहाल मुंबई में अपने धर्म से संबंधित कार्यक्रमों, प्रवचनों इत्यादि की विडियो देख सकते हैं. साथ ही आप अपना सिर कंप्यूटर की स्क्रीन पर टिका कर आशीर्वाद ले सकते हैं और चाहें तो आशीर्वाद की एक प्रति आप प्रिंटर से छाप भी सकतें हैं. 'ब्लेस्ड-बैंडविड्थ.नेट' नामक इस वेबसाइट को बनाने वाली शिल्पा की आयु सिर्फ़ 26 वर्ष है. उन्होंने ये काम 'टेट गैलरीज़ नेट' की 'नेट आर्ट साइट' के लिए ये रोचक काम किया है. इस वेबसाइट पर जाने वाले लोगों के पास हिंदुत्व, इस्लाम, इसाइयत, सिख धर्म के अलावा बौद्ध धर्म का विकल्प भी है. 'तत्काल शांति और खुशी' इस वेबसाइट का संकल्प है 'इंस्टैंट पीस ऐंड हैप्पिनेस' यानी 'तत्काल शांति और खुशी'.
ये वेबसाइट मुंबई के धार्मिक स्मारकों में श्रद्धालुओं को परोक्ष( वर्चुअल) आशीर्वाद देने का काम करता है. उन्हें इस बात की प्रेरणा भी दी जाती है कि वे अपने पसंदीदा अराध्य या पंडित की तरह कपड़े भी पहन सकते हैं. यही नहीं, इस वेबसाइट का इस्तेमाल करने वाले लोगों को अपने पापों का प्रायश्चित यानी 'कंफ़ेशन' करने का अवसर भी उपलब्ध है. इस काम के लिए एक पाप स्वीकार करने की डायरी या कंफ़ेशन डायरी की व्यवस्था है जिसमें पापों की अलग अलग श्रेणी बनाई गईं हैं. छोटे पाप, मध्यम वर्गीय पाप और बड़े वर्गों के पापों की इन श्रेणियों में अपने पापों का वर्णन करने के लिए आप गॉड.एक्स नामक साइट से फ़ॉर्म की प्रति डाउनलोड भी कर सकते हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||