BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 07 नवंबर, 2003 को 05:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विकासशील देशों में इंजेक्शन के ख़तरे
इंजेक्शन
कई देशों में तो इंजेक्शन में की सुई को उबाला भी नहीं जाता

एक अध्ययन के अनुसार विकासशील देशों में जो इंजेक्शन लगाए जाते हैं उनमें से एक तिहाई एचआईवी और हेपाटाइटस बी जैसे संक्रमणों को जन्म देते हैं.

विश्व स्वास्थ्य संगठन और अमरीका के रोग नियंत्रण केंद्र के एक संयुक्त शोध में कहा गया है कि अनुपयुक्त चिकित्सा सेवाएँ और बार-बार इस्तेमाल में आ रही सिरिंजें लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में डाल रही हैं.

ब्रिटिश मेडिकल जरनल में छपे इस अध्ययन में यह भी कहा गया है कि कई बार तो सूई लगाने की ज़रूरत भी नहीं होती.

जैसे कई मरीज़ों को विटामिन या मुँह से देने वाली दवाइयाँ दी जा सकती हैं.

इस बात पर चिंता ज़ाहिर की गई है कि कई बार एक ही सूई बिना उबाले कई लोगों को लगा दी जाती है.

इस अध्ययन में दुनिया भर के चौदह क्षेत्रों से आँकड़े एकत्र किए गए.

 यह एक हैरानी की बात थी कि मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया की बनिस्बत सब सहारा क्षेत्र में इंजेक्शन का कम इस्तेमाल था.

अध्ययन का नतीजा

हालाँकि लातिन अमरीकी देशों से कोई जानकारी हासिल नहीं की जा सकी.

वैज्ञानिकों ने पाया कि जो सुइयाँ लगाई गई थीं उनमें से 75 फ़ीसदी बार-बार इस्तेमाल की गईं.

इस अध्ययन का नेतृतव किया था विश्व स्वास्थ्य संगठन के रक्त सुरक्षा विभाग के डॉक्टर इवान हुतिन ने.

उनका कहना है, यह एक हैरानी की बात थी कि मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया की बनिस्बत सब सहारा क्षेत्र में इंजेक्शन का कम इस्तेमाल था.

उस क्षेत्र के लोग इस ख़तरे के प्रति जागरूक हैं जबकि अन्य जगह ऐसा नहीं है.

वैसे रिपोर्ट में कहा गया है कि इंजेक्शन सुरक्षित बनाए जा सकते हैं.

ग़ैर-ज़रूरी इंजेक्शन लगाना बंद होना चाहिए और स्वास्थ्य कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए.

बीबीसी की स्वास्थ्य संवाददाता के अनुसार रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दानकर्ता एजेंसिया जब बड़े पैमाने पर टीका लगाने का अभियान चलाती हैं तो वे सुइयाँ सुरक्षित होती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>